True balence app से loan कैसे लें

Share to friends

दोस्तों आज हम जिस टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं उस टॉपिक का नाम है ट्रू बैलेंस एप True balence ।ट्रू बैलेंस एप पहले रिचार्ज करने की सुविधा प्रोवाइड कराता  था ।लेकिन वर्तमान समय में अब रिचार्ज करने के साथ – साथ लोन की भी सुविधा पर प्रोवाइड करा रहा है ।यदि एक शब्दों में कहें तो यह ऐप वन स्टॉप सॉल्यूशन है अर्थात आपकी सारी समस्याओं का एक ही मंच पर निदान। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने का प्रोसेस क्या है ?क्या यह ऐप फ्रॉड तो नहीं करता है। आदि  जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। बस आपको आर्टकिल के किसी भी पार्ट कोई स्किप  नहीं करना है। यदि आप आर्टीकल के किसी भी पार्टी को स्किप करेंगे। तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरूप आपको ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो जाएगी ।इसीलिए आपसे विनम्र निवेदन है की  इस आर्टिकल कर किसी भी पार्ट कोई स्किप ना करें ।और आर्टिकल को लाइन टू लाइन पूरा पढ़ें जिससे आपको ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने में कोई समस्या ना हो।

True balence ऐप क्या है ?

ट्रू बैलेंस एप एक ऐसा ऐप है। जिसके माध्यम से आप मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं ।और साथ ही साथ गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं ।और वाटर बिल भी भर सकते हैं ।और साथ ही साथ कमाल की बात यह है कि यह ऐप अभी वर्तमान समय में आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन देने की सुविधा भी प्रोवाइड करा रहा है आप इस ऐप का यूज करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

True balence ऐप कितने प्रकार का लोन प्रोवाइड कराता है :

ट्रू बैलेंस एप दो प्रकार की लोन की सुविधा प्रोवाइड कराता है। यंहा  दो प्रकार की सुविधा आपको ऑनलाइन मिलेगी ।बस उसके कुछ मापदंड को फुल फिल करना रहेगा।

(1)कैश लोन क्या है ?

  • कैश लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है। कैश लोन में  आपकी बैंक खाते में कैश डिपाजिट किया जाता है। कैश लोन आपको  न्यूनतम ₹50000 से लेकर ₹200000 रुपये तक देता हैं।और साथ ही साथ इस कैश लोन को चुकाने की अवधि 2 महीने से लेकर 3 महीने तक का है। और इस पर जो ब्याज दर है वह 5 परसेंट से लेकर 12 परसेंट है ।और कैश लोन को लेने के लिए आपको 7% दर के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस भी देना पड़ता है।

(2)लेवल अप लोन क्या है ?

  • लेवल अप लोन में आपको ₹1000 से लेकर 100000 रुपये तक की राशि प्रोवाइड की जाती है ।और इस लोन को चुकाने की अवधि 62 दिन की होती है। साथ ही साथ जो इस पर ब्याज दर है 5% है ।और इस लोन की विशेषता यह है कि इस पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाता है ।और इस लोन को लेने के लिए आपको कोई कागजी  कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। आप इससे आसानी से लोन ले सकते हैं ।जैसे मान लीजिए आप ने ₹1000 का लोन लिया वह लोन की राशि  आपकी बैंक खाते में आ गई। आपने उस लोन की राशि को समय से चुका दिया ।फिर ट्रू बैलेंस एप आपकी लोन की राशि को step2step बढ़ाता जाएगा।

ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है ?

ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने की एलिजिबिलिटी या है कि आप भारत के नागरिक होने चाहिए और साथ ही साथ आप की औसत उम्र 21 साल होनी चाहिए। और इसके साथ आप पागल दिवालिया ना हो ।तब आप आसानी से ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने के योग्य बन जाते हैं।

ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?

ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने के लिए जो डॉक्यूमेंट की सबसे आवश्यकता है वह डॉक्यूमेंट है, पैन कार्ड और आधार कार्ड। यह डॉक्यूमेंट अनिवार्य है बाकी जो अन्य डॉक्यूमेंट लगते हैं एड्रेस प्रूफ के लिए, आपकी इनकम के लिए वह भी अनिवार्य है लेकिन उतना नहीं है।

True balence ऐप से लोन कैसे ले ?

ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने के लिए बस आपकी स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा होना चाहिए और साथ ही साथ आपके स्मार्टफोन सही ढंग से कार्यकर्ता हो।

ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने का प्रोसेस क्या है ?

  • (a) सबसे पहले यह आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे अनलॉक करिए।
  • (b) अपने मोबाइल फोन को अनलॉक करने के बाद अपने इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • (c) इंटरनेट डाटा को ऑन करने के बाद अपने स्मार्टफोन  से गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करिए।
  • (d) एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद उसके सर्च बार  में आपको टाइप करना है true balance app
  • (e) और ट्रू बैलेंस एप को आपको डाउनलोड कर लेना है उसके बाद उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • (f) इंस्टॉल करने के बाद आप ऐप को ओपन करिए ।जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके एग्री एंड कंटिन्यू के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • (g) उसके बाद आपको भाषा को सिलेक्ट करना है आप जिस भाषा में सहज हो चाहे वह हिंदी हो चाहे इंग्लिश या आपकी क्षेत्रीय भाषा।
  • (h) भाषा को सिलेक्ट करने के बाद अपने कांटेक्ट नंबर को फिल अप करिए ।कांटेक्ट नंबर को फिल अप करने के बाद आप अपना एक स्ट्रांग सा पासवर्ड बनाइए। पासवर्ड में अल्फाबेट और न्यूमैरिक नंबर का यूज होना चाहिए। और तब जाकर आपका ट्रू बैलेंस एप में अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
  • (i) अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको ट्रू बैलेंस एप के होम पेज पर आ जाना है वहां आपको कैश लोन और लेवल अप लोन का ऑप्शन दिखेगा ।आपको जो लोन चाहिए उस पर क्लिक कर देना है। जैसे आपको कैश लोन चाहिए आपको कैश लोन पर क्लिक कर देना है।
  • (j) जैसे ही आप कैश लोन पर क्लिक करेंगे ।वैसे ही आपसे पहले केवाईसी करने के लिए कहा जाएगा कि केवाईसी का मतलब होता है नो योर कस्टमर इसमें आपका नाम डेट ऑफ बर्थ और साथ ही साथ पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड का नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा और साथ ही साथ 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी चाहिए ।और आपका लोन लेने का उद्देश्य क्या है? और आपका एजुकेशन बैकग्राउंड क्या है? आदि जानकारी को आपको फिल अप करना होगा ।तब जाकर आप की केवाईसी पूर्ण होगी।
  • (k) केवाईसी पूरी होने के बाद अब आपको लोन अमाउंट की राशि को फिल अप करना है ।उसके बाद आप कितने महीने में लोन चुकाना चाहते हैं उसकी अवधि को सिलेक्ट करना है।
  • (l) इतना सब करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना रहेगा। उसके बाद आपको प्रॉफिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • (m) फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के लिए चला जाएगा। जब आपके द्वारा दी गई जानकारी वेरीफाई हो जाएगी।
  • (n) तब आप की लोन की राशि  अप्रूव हो जाएगी लोन की राशि अप्रूव होने के बाद गेट लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आप के खाते में आपके द्वारा मांगी गई लोन आपके खाते में भेज दी जाएगी।

True balence ऐप क्या कोई फेक ऐप तो नही है ?

ट्रू बैलेंस ऐप कोई फेक ऐप नहीं है। आप बेझिझक इस से लोन ले सकते हैं ।क्योंकि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया। है और साथ ही साथ इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और इसकी विशेषता सबसे बड़ा यह  है कि या ऐप गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में आरबीआई के पास रजिस्टर है।

FAQs True balence

(1) ट्रू बैलेंस एप के कस्टमर केयर नंबर क्या है?

ट्रू बैलेंस एप के कस्टमर केयर नंबर है- 01204001028

(2) ट्रू बैलेंस ऐप मार्केट में कब लांच हुआ?

ट्रू बैलेंस एप मार्केट में 2014 में लांच हुआ

(3) ट्रू बैलेंस किस प्रकार का लोन देता है?

ट्रू बैलेंस एप दो प्रकार का लोन देता है(1) कैश लोन  (2)लेवल अप लोन

(4) ट्रू बैलेंस एप लोन देने के साथ साथ और क्या सुविधा देता है?

ट्रू बैलेंस एप लोन देने के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज और गैस सिलेंडर बुकिंग की भी सुविधा देता है।

(5) ट्रू बैलेंस एप किस प्रकार की कंपनी है?

ट्रू बैलेंस एप एनबीएफसी प्रकार की बैंक कंपनी है।

निष्कर्ष :

आशा करता हूं कि आप सबको ट्रू बैलेंस ऐप से संबंधित आर्टिकल पढ़कर खूब इंजॉय किये होंगे। और साथ ही साथ आपको लोन लेने का प्रोसेस भी पता चल गया। यदि आर्टकिल आपको अच्छी लगी है ।तब आपसे विनम्र निवेदन है इस आर्टिकल को अपने दोस्त और रिश्तेदार को शेयर करिए ।जिससे वह भी ट्रू बैलेंस एप से लोन प्राप्त कर सके। और साथ ही साथ मुझे ऐसे आर्टीकल लाने के लिए प्रोत्साहन भी मिल सके।

इन्हे भी अवश्य पढ़ें

Navi se personal Loan kaise le

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top