Dhani App से loan कैसे ले

Share to friends

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम सब जानेंगे की धनी एप Dhani App क्या होता है ?और साथ ही साथ धनी एप से लोन लेने का प्रोसेस क्या होता है ?और धनी एप की लाभ क्या है? और धनी एप का यूज़ करने के लिए सावधानियां क्या बरतनी है ? आदि जानकारी आपको इस आर्टीकल  में दी जाएगी ।आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि आप  आर्टीकल के किसी भी पार्ट को स्किप न करें ।यदि आप आर्टीकल के किसी भी पार्ट को स्कीप  करते हैं ।तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरूप आपको धनी एप का यूज करने में समस्या होगी। इसीलिए आप सबसे निवेदन है आप धनी एप से संबंधित आर्टिकल को लाइन टू लाइन पढ़े ।और एक भी पार्ट  को स्किप  न करें जिससे आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाए।

Dhani ऐप क्या है ?

धनी एप एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे तुरंत ही लोन प्राप्त कर सकते हैं वह भी बिना किसी ज्यादा कागजी कार्रवाई के। यह ऐप एक भरोसेमंद ऐप है जिस पर आंख बंद कर भरोसा किया जा सकता है।

Dhani ऐप कितने प्रकार का लोन देता है ?:

धनी एप हमें पर्सनल लोन और होम लोन और साथ ही साथ बिजनेस लोन प्रोवाइडर कराता हैं।

(1)पर्सनल लोन क्या है ?

  • धनी ऐप की मदद से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ।पर्सनल लोन में आपको टू व्हीलर लोन और साथ ही साथ यूज्ड कार लोन और न्यू कार लोन और एजुकेशन लोन और वेडिंग लोन की सुविधा दी जाती है ।जिस का यूज करके आप अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं। यह ऐप आपकी सारी समस्याओं का समाधान पल भर में ही कर देता है।

(2)होम लोन क्या है ?

  • धनी ऐप की मदद से हम होम लोन भी ले सकते हैं जिसके माध्यम से हम अपने घर का होम रिनोवेशन कर सकते हैं और साथ ही साथ एक नए घर को खरीद भी सकते हैं और किसी नए घर में शिफ्ट भी हो सकते हैं या हमारे सपनों के घर को साकार करता है।

(3)बिजनेस लोन क्या है ?

  • हमें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हमें धनि ऐप बिजनेस लोन की सुविधा भी देता है जिसके माध्यम से हम अपनी स्टार्टअप को आगे बढ़ा सकते हैं।

Dhani ऐप से लोन कैसे ले ?:

धनी एप से लोन लेने के लिए बस आपके पास डॉक्यूमेंट होना चाहिए और साथ ही साथ आपकी स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा होना चाहिए। और आपका स्मार्टफोन हैंग नहीं करता हो।

धनि ऐप से लोन लेने का प्रोसेस क्या है ?

  • (a) सबसे पहले यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे अनलॉक करिए।
  • (b) मोबाइल को अनलॉक करने के बाद अपने इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • (c) अपनी इंटरनेट डाटा को ऑन करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • (d) गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में आपको टाइप करना है dhani app।
  • (e) बस फिर आप इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद इसे इंस्टॉल करिए।
  • (f) इंस्टॉल करने के बाद आपको धनी एप में अपना अकाउंट क्रिएट करना है ।अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को सर्च बॉक्स में फिल अप करिए।
  • (g) सर्च बार  में फिल अप करने के बाद आपकी मोबाइल में ओटीपी आएगी उस ओटीपी को उस सर्च बॉक्स में फिलअप कर दीजिए फिर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करिए।
  • (h) वेरीफाई के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट क्रिकेट हो गया। अब उसके बाद आपको धनी एप के होम पेज में जाना है वहां आपको पर्सनल लोन होम लोन और बिजनेस लोन का आइकॉन दिखेगा आपको जो लोन चाहिए उस पर क्लिक करिए।
  • (i) क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप एंपलाई हैं या अन एंपलाई हैं ।आप उसको सेलेक्ट करिए जो हैं आप अभी प्रजेंट टाइम में।
  • (j) फिर उसके बाद आपसे आपका फुल इनफार्मेशन मांगा जाएगा जिसमें आपका नाम और जन्मतिथि साथ ही साथ आप की शिक्षा कहां हुई है ।और किस कॉलेज से हुई है ।आपकी एनुअल इनकम क्या है? आदि जानकारी आप से मांगी जाएगी ।उस जानकारी को फिल अप करने के बाद नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करिए।
  • (k) next का बटन क्लिक करते ही आपके सामने अमाउंट का ऑप्शन आ जाएगा ।आपको जितनी अमाउंट चाहिए। उस amount को आप फिल्म करिए फिल अप करने के बाद next  के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • (l) next के  बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जाएगा ।आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करिए।
  • (m) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करिए ।फिर आपका डॉक्यूमेंट का सत्यापन होगा। कि यदि आपने जो जानकारी भरी है वह जानकारी सही है कि नहीं ।यदि  जानकारी सही रहेगी तो आगे का प्रोसेस शुरू होगा अन्यथा डॉक्यूमेंट आपका रिजेक्ट हो जाएगा यह सब सूचना आपको एक sms के माध्यम से मिलेगी।
  • (n) यदि आपका डॉक्यूमेंट की पुष्टि हो जाती है तब आपका लोन अमाउंट आपकी नेट वर्थ के अनुसार आपके अकाउंट में आ जाता है।

धनी app से लोन लेने योग्यता क्या है ?

धनी एप से लोन लेने की योग्यता यही है कि आप भारत के नागरिक हो आप की औसत उम्र 18 साल होनी चाहिए और साथ ही साथ आप पागल दिवालिया ना हो।

धनी ऐप से लोन लेने में लगने वाला डॉक्यूमेंट क्या है ?

धनी एप से लोन लेने में लगने वाला डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड है इसके सिवा आपसे कोई अन्य डॉक्यूमेंट नहीं मांगा  जाता हैं।

धनी ऐप क्या कोई फ़्रॉड ऐप तो नही हैं?:

धनी एप कोई फ्रॉड वाला ऐप नहीं है क्योंकि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है ।और साथ ही साथ 4.1 की रेटिंग मिली हुई है और सबसे बड़े विश्वास की बात है यह है इस ऐप का प्रमोशन और ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं। इसलिए इस ऐप पर भरोसा किया जा सकता है।

धनी ऐप के लाभ क्या है ?:

(1)इंटरेस्ट रेट लो है 

(2)समय की बचत

(3)कागजी कारवाई से बचत

(4) कोई सम्पत्ति गिरवी नही रखी जाती हैं।

(5)लोन चुकाने के लिए emi का ऑप्शन

FAQs Dhani App

(1) धनी एप के संस्थापक कौन है?

धनी एप के संस्थापक समीर गहलोत हैं

(2) धनि ऐप  का पूरा नाम क्या है

धनी एप के पूरा नाम इंडिया बुल्स धनी एप है

(3) धनी एप की अधिकतम कितना लोन अमाउंट देती है

धनि ऐप  न्यूनतम 10,000 से लेकर 1500000 रुपए तक लोन देती है।

(4) धनी एप की लोन अमाउंट का इंटरेस्ट रेट कितना है

इंटरेस्ट रेट 11.99% है

(5) धनी एप से पैसे कैसे कमाए

अपने दोस्तों को रेफर करके जिसके माध्यम से आप दो पर्सेंट कमीशन आपको मिलता है अप्रूव अमाउंट का।

(6) धनी एप का मुख्यालय कहां पर है

धनी एप का मुख्यालय हरियाणा के गुड़गांव में हैं।

(7) धनी एप की स्थापना कब हुई थी

इस कंपनी की स्थापना सन 1999 में हुई थी

(8) धनी एप के कस्टमर केयर नंबर क्या है

धनी एप के कस्टमर केयर नंबर 01246 165 722

निष्कर्ष ?

आप सब से अपेक्षा है कि धनी एप से लोन कैसे ले से संबंधित आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आएगा ।यदि यह आर्टिकल आप सबको पसंद आता है ।तो आप इस आर्टिकल को जरूर से जरूर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर करिए ।जिसका वह भी लाभ उठा सके ।और मुझको ऐसा आर्टीकल लाने के लिए प्रोत्साहन मिल सके।

इन्हें भी अवश्य पढ़ें

Navi Personal App Loan

1 thought on “Dhani App से loan कैसे ले”

  1. Pingback: टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ऐप्प (Tata Capital Personal Loan App) - Loanloading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top