Kissht loan App से Loan कैसे ले

Share to friends
आप रेटिंग कीजिए

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि किश्त ऐप क्या है ?उसके लाभ क्या है? और उसकी हानि क्या है ? आदि जानकारी आपको इस आर्टीकल में बताई जाएगी ।आपको आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप नहीं करना है ।यदि आप आर्टिकल की किसी भी पार्टी को स्किप करते हैं तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरूप आपको किश्त लोन एप समझ में नहीं आएगा ।इसलिए आप सब से विनम्र निवेदन है आप पूरी आर्टिकल को लाइन लाइन टू लाइन पढ़िए । जिससे आपको कोई समस्या ना हो।

Kissht loan App क्या है ?

किश्त ऐप घर बैठे वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है। इसका यूज करके आप त्वरित रूप से लोन प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको ना तो कोई एक रुपए सिक्योरिटी के तौर पर देना है और ना ही कोई ज्यादा कागजी कार्रवाई होगी ।

Kissht loan App से लोन कैसे ले ?

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए बस आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा होना चाहिए। और साथ ही साथ आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।

Kissht App से लोन लेने का प्रोसेस क्या है ?

  • (a) यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे अनलॉक करिए
  • (b) उसके बाद आप अपना इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • (c) इंटरनेट डाटा ऑन करने के बाद अपने प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • (d) प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको उसके सर्च बारे में टाइप करना है kissht app
  • (e) बस आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड कर लेने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिए
  • (f) रजिस्टर करने के बाद आपको जितना अमाउंट चाहिए उस अमाउंट वाले  सेक्शन में उतना अमाउंट फिलअप  कर दीजिए।
  • (g) फिर आपसे आप की बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम और आपकी जन्म तिथि और साथ ही साथ आपका क्वालिफिकेशन और आपका एड्रेस
  • (h) इन सब को फिल अप करने के बाद आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करिए
  • (i) जब आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड अपलोड हो जाएगा ।तब आपके पास किश्त ऐप की तरफ से एक वेरीफिकेशन कॉल आएगा ।उसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपने जो डिटेल प्रोवाइड कराई है? क्या वह डिटेल पुख्ता है?
  • (j) आप का डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपका  लोन अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप आप 5 मिनट के अंदर घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं वह भी तत्काल आपके खाते में आ जाएगा।

किश्त ऐप Kissht App से लोन लेने की योग्यता क्या है ?

किश्त ऐप से लोन लेने की योग्यता है आपको भारत का नागरिक होना चाहिए ।और आपका सिबिल स्कोर 600 ह होना चाहिए। और साथ ही साथ आप महीने की ₹12000 कमाते हो ।और आप पागल दिवालिया ना हो। यदि आप इन सब मापदंडों को पूरा करते हैं। तब आप आसानी से किश्त एप से लोन लेने के लिए योग्य हो जाते हैं।

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है ?

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड और आधार कार्ड और साथ ही साथ 3 महीने का बैंक का स्टेटमेंट यही डॉक्यूमेंट होना आपके पास अनिवार्य है।

किश्त ऐप कितने प्रकार का लोन देता है ?

किश्त  ऐप तीन प्रकार का लोन देता है। जिसका यूज करके  आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन ले  सकते हैं।

(1)रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट लोन

  • यह एक प्रकार का क्रेडिट लिमिट है जिसका यूज करके आप 2 साल तक ₹30000 तक क्रेडिट ले सकते हैं और इसका ब्याज दर रहे 20 परसेंट से 28 परसेंट के बीच। इस क्रेडिट  लिमिट का यूज करके आप अपने असमय काम को समय से पहले पूरा कर सकते हैं।

(2)ऑनलाइन शॉपिंग पर्चेज लोन

  • इस लोन का यूज करके आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जैसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा ,स्नैपडील और अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं ।और आपको ईएमआई  के रूप में पैसे चुकाना रहता है ।इसका टाइम पीरियड है 3 महीने से लेकर 24 महीने के बीच में आपको ईएमआई को चुकाना रहता है ।और इस लोन पर आपको 14 परसेंट से 24 परसेंट के बीच ब्याज देना रहता है।

(3)क्विक पर्सनल लोन

  • यदि आपको कैश की जरूरत है तब आपके लिए क्विक पर्सनल लोन सबसे अच्छा विकल्प है ।इसमें आप ₹50000 से लेकर 100000 के बीच तक लोन ले सकते हैं ।इसका टाइम पीरियड है 3 महीने से लेकर 15 महीने तक ।और इसमें आपको 16 परसेंट से लेकर 26 परसेंट तक ब्याज चुकाना रहता है ।यह सबसे अच्छा मैकेनिज्म है जब आपको तत्काल हार्ड केस की जरूरत हो तब आपके लिए क्विक  पर्सनल लोन सबसे सुविधा  जनक है।

किश्त ऐप क्या कोई फ़्रॉड ऐप तो नही है ?

किश्त ऐप कोई फ़्रॉड ऐप नहीं है ।आप बेझिझक इस से लोन ले सकते हैं। क्योंकि यह एक ऑथेंटिक  ऐप है। इसका कारण है की गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है ।और साथ ही साथ 4.4 का रेटिंग भी दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप यह कह सकते हैं कि यह एक जेनुइन  ऐप है और साथ ही साथ यह ऐप आरबीआई के पास  गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में रजिस्टर है।

किश्त ऐप का क्या कोई कस्टमर केयर नंबर है ?

यदि आपको किश्त ऐप का यूज़ करते समय कोई समस्या होती है ।तब आप किश्त  ऐप के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का त्वरित निदान पा सकते हैं।किश्त ऐप का कस्टमर केयर नंबर है – 2262820570

किश्त ऐप के लोन को कैसे चुकाए ?

किश्त ऐप  के लोन को चुकाने के लिए आप या तो आप किश्त ऐप  से लोन  को चुका सकते हैं या तो किस्त की वेबसाइट से आसानी से लोन चुका सकते हैं। लोन चुकाने के लिए आप यूपीआई या वालेट या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं।

Faqs

1) किश्त ऐप का हेड ऑफिस कहां पर है

किस टाइप का हेड ऑफिस मुंबई में है

(2) किश्त ऐप की  कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या है

किश्त ऐप की कस्टमर केयर ईमेल आईडी – [email protected]

(3)किश्त ऐप को किसने बनाया है ?

किश्त ऐप को  onemi  technology solutions pvt.ltd द्वारा विकसित किया गया हैं।

(4)किश्त ऐप का रेजिस्ट्रेशन नंबर क्या है ?

किश्त ऐप का रेजिस्ट्रेशन नंबर – U72900MH2016PTC282573

(5)किश्त ऐप की स्थापना कब हुई थी ?:

किश्त ऐप की स्थापना सन् 2016 में हुई थी

निष्कर्ष

आप सब से अपेक्षा है कि किश्त ऐप से लोन कैसे ले से संबंधित आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आएगा। यदि आप सबको आर्टीकल पसंद आता है तो जरूर इस आर्टिकल को अपने दोस्त या रिलेटिव को शेयर करिए। जिससे वह भी इस आर्टिकल का यूज करके आसानी से लोन प्राप्त कर सके और साथ ही साथ मुझे ऐसे आर्टीकल लाने के लिए प्रोत्साहन मिल सके।

इन्हे भी अवश्य पढ़ें

Navi Personal Loan App

About Vipin Jaiswar

Vipin Jaiswar is a Content Creator, Blogger and Youtuber. He is much interested in Contents Creations, SEO, Digital Marketing. He has been doing this for the past 7 years. You Can reach him via his Website. https://vipinjaiswar.in/

Check Also

Va loan सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए और गैर सरकारी संगठनों के लिए लाभकारी है

Share to friendsसैनिकों की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा va loan नामक स्कीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!