आजकल के महंगाई के दौर में हर किसी को कभी न कभी पैसों की तंगी हो ही जाती है और ऐसा जरूरी भी नही है कि हर बार आपके दोस्त या सगे संबंधी आपकी मदद करेंगे ही तो ऐसे में हमारे पास सोने चांदी के चीजों को बेचने या गिरवी रखने के अलावा दूसरा कोई विकल्प ही नही बचता है। जिसमें आपको समान तो गिरवी रखना ही पड़ता है परन्तु साथ ही साथ अधिकतम व्याज दर भी चुकाना पड़ता है। भारत अब डिजिटल दुनिया की ओर कदम बढ़ा चुका है जहाँ आपको सारी सुविधाएं ऑनलाइन ही मिल जाती है जिसमें से एक लोन लेने की सुविधा भी है। अब किसी भी तरह की आर्थिक मुश्किल में आपको लोन लेने के लिए किसी के भी पास जाने की या किसी से पैसा मांगने की जरूरत नही पड़ती है , आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। अतः अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से बेहद ही कम समय में और कम व्याज दर पर लोन लेकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते है। आज हम आपको अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां देने वाले है जैसे अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प क्या है , इस ऐप्प से लोन लेने की पात्रता क्या है, लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है , ऑनलाइन इस ऐप्प से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है आदि।
अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प क्या है (What is Upwards personal loan app)
अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प एक कंपनी है जो आपको ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से लोन देने का काम करती है। अपवार्डस लोन ऐप्प को RBI के द्वारा NBFC लाइसेंस प्राप्त है। इस ऐप्प से आप पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं। इस ऐप्प के द्वारा आप बहुत ही कम समय मे और कम व्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते है। इस ऐप्प के द्वारा एक सैलरीड पर्सन को पर्सनल लोन दिया जाता है और वो भी बहुत ही कम व्याज दर और प्रोसेस फी के साथ। अपवार्डस पर्सनल लोन आपको लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी नही मांगता है। यहाँ से आप बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ लोन की राशि प्राप्त कर सकते है। अगर व्याज दर की बात करें तो अपवार्डस पर्सनल लोन आपसे सालाना 18 फीसदी से 32 फीसदी तक व्याज दर लेता है। व्याज दर पूरी तरह से आपके लोन की राशि पर निर्भर होती है। बाकी ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों के तरह ही अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प भी आपको लोन देने के लिए एक छोटी सी प्रोसेस फी लेता है जो कि आपके लोन की राशि से काट ली जाती है। यह प्रोसेस फी आपके लोन की राशि का 2 % के रूप में लिया जाता है। अपवार्डस लोन ऐप्प में आपके द्वारा ली गई लोन की राशि को चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 24 महीने तक की समय सीमा दी जाती है। अतः हम यह कह सकते है कि अगर आपको इंस्टैंट पर्सनल लोन चाहिए तो अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for Upwards personal Loan)
अगर आप भी अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए सोच रहे है तो इसके लिए आवश्यक पात्रता और जरूरी दस्तावेज के बारे में जरूर जान ले जो कि निम्नलिखित है –
- Upwards पर्सनल लोन ऐप्प से लोन की रकम लेने के लिये आपको भारत देश का निवासी होना चाहिए ।
- आवेदन करने के लिए उम्र की सीमा 21 साल या उससे अधिक की है ।
- आपकी मासिक आय कम से कम 20000 /- रु या उससे अधिक होना चाहिए।
- इस ऐप्प से लोन प्राप्ति हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी होता है ।
- आपके पास आवेदन करने के लिए 3 महीने की सैलरी स्लिप होनी आवश्यक है ।
- आपके सैलरी बैंक अकाउंट का 3 महीनों का स्टेटमेंट PDF के रूप में होना जरूरी होता है ।
- आपके पास एड्रेस प्रूफ का होना भी अनिवार्य है।
अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने की प्रक्रिया (Upwards personal loan app Loan Process)
- आप सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन से Google Play Store में चले जाएं । यहाँ पर आप Upwards personal loan app टाइप कर लें और अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर ले अगर आप चाहे तो सीधे इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.goupwards पर क्लिक करके भी Upwards instant personal लोन ऐप्प को डाऊनलोड कर सकते है ।
- अब आप ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोल ले । इस ऐप्प को खोलने के लिए आपको दो विकल्प मिलते है एक continue with google और दूसरा continue with facebook । अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी एक का चयन कर लें और इस ऐप्प को खोल लें।
- इसके बाद अपवार्डस ऐप्प आपके फ़ोन से जुड़े कुछ एक्सेस मांगेगा जिसे स्वीकृत कर लें और सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी और केवाईसी करने को भी कहा जायेगा । सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लें। इस पेज पर आप अपने लोन की राशि और उसके लिए लगने वाले ईएमआई की जानकारी भी स्वयं देख सकते है। इसके बाद आपको केवाईसी के लिए अपना पैन कार्ड नंबर , आपका पूरा नाम, जन्म तारीख और जेंडर का चयन करना होता है।
- अगले पेज पर आपसे आपकी professional जानकारी पूछी जाती है जिनमें आपकी मासिक आय / मोड ऑफ सैलरी पेमेंट ( कैश , चेक या ऑनलाइन) / एम्प्लोयीमेंट टाइप ( सेल्फ, सैलरीड या अनएम्पलॉईड ) / कंपनी का नाम / ईमेल आईडी दर्ज करना होता है। इसके साथ ही साथ आपको अपने प्रॉफेसन के टाइप का भी चयन करना होता है। इसके लिए आपको यहाँ कई प्रकार के विकल्प मिल जाते है। इसके बाद आपको यहाँ दिये गये विकल्पों में से वर्क एक्सपीरियंस का भी चयन करना होता है।
- अगले पेज पर आपको लोन लेने का कारण चुनना होता है जिसके लिए भी आपको यहाँ कई विकल्प मिल जाते है । अतः अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुन लें।
- इसके अगले पेज पर आपको अपना पूरा पता दर्ज करके submit करना होता है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपके लोन की राशि और उसे भरने के समय की जानकारी आ जाती है । इसके अगले भाग में आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होती है और अपना एड्रेस प्रूफ सेलेस्ट करना होता है जिसके लिए आपको कई विकल्प मिल जाते है जिनमें आधार , बैंक स्टेटमेंट, रेंट अग्रीमनेट, यूटिलिटी बिल्स, वोटर और others है। इनमें से आप किसी भी एक एड्रेस प्रूफ का चयन कर लें और उसकी फोटो अपलोड कर लें। अब आगे आप आपके कंपनी की बीते महीने की सैलरी स्लिप और आपके पैन कार्ड की फ़ोटो अपलोड करके आगे बढ़ जाये।
- अगले पेज पर आपको अपने बैंक के आखिर 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट PDF के रूप में अपलोड करना होता है।
- इसके बाद आपके CIBIL की जांच की जाती है और उसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी को देना होता है ।
- कुछ समय में ही आपके लिये उपलब्ध क्रेडिट लिमिट सामने आ जायेगी । जिसके बाद आपको ऑनलाइन एग्रीमेंट साइन करना होता है जिसके पश्चात आपके पास क्रेडिट लिमिट उपलब्ध हो जाती है ।
अपवार्डस पर्सनल लोन के प्रकार (Type of loan from Upwards personal loan app)
अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प आपको कई प्रकार के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है । जिसके बारे में नीचे हम आपको बताने वाले है:
- ट्रेवल लोन
- स्टूडेंट लोन
- मैरेज लोन
- मोबाइल लोन
- लैपटॉप लोन
- मेडिकल इमरजेंसी लोन
- होम रेनोवेशन लोन
FAQs Upwards personal loan app
प्रश्न – अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से लोन कितने समय मे मिल जाता है ?
उत्तर – अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से आपको लोन की राशि के लिए मंजूरी 24 घंटे के अंदर ही मिल जाती है और 48 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है।
प्रश्न – अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने के बाद अगर तय समय मे पेमेंट न कर पाएं तो क्या होगा ?
उत्तर – अगर आपने अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लिया है और किसी कारणवश आप तय समय सीमा के अंदर लोन का भुगतान नही कर पाये तो आपको देरी से पेमेंट करने के लिए लेट फी के रूप में कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है।
प्रश्न – अपवार्डस पर्सनल लोन की राशि का भुगतान कैसे कर सकते है ?
उत्तर – अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से आप ली गई लोन की राशि का भुगतान कई तरीकों से कर सकते है। इसके लिए आपको E Mandate फॉर्म को भरना होता है जिसके बाद हर महीने EMI की राशि आपके बैंक खाते से कट जाती है । इसके अलावा इनके पार्टनर आपके घर या ऑफिस में जाकर भी NACH के फॉर्म ले सकते है ।
प्रश्न – अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से कितनी राशि तक की लोन प्राप्त होती है ?
उत्तर – अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से आप 2 लाख रुपयों तक का लोन ले सकते है।
प्रश्न – अपवार्डस इंस्टेंट पर्सनल लोन कस्टमर केअर नंबर क्या है ?
उत्तर – अगर आप अपवार्डस पर्सनल लोन ऐप्प से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके ऐप्प पर contact us के विकल्प में जाना होता है जहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाता है जिसमें आप जानकारियों को भरकर सबमिट कर सकते है और कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है।