Phonepe से Instant Loan कैसे लें

Share to friends

यदि आपको तुरंत लोन लेना है। वह भी बिना बैंक के चक्कर खाए ।तब सबसे अच्छा विकल्प फोन पर है क्योंकि Phonepe आपको अपनी संपत्ति को गिरवी बिना रखे ही लोन की सुविधा दे रहा है। और साथ ही साथ इसके लिए आपको ज्यादा कागजी कार्रवाई करने की भी आवश्यकता नहीं है। इसका पूरा कार्य पेपर लेस है। आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार फोन पे से लोन लेने पर कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा? और साथ ही साथ फोन पे  से लोन लेने पर उसका ब्याज दर क्या है ?और फोन पे से लोन चुकाने की अवधि क्या है? यह सब प्रश्न मन में उठना लाजमी है ।आपको यह सब जानकारी आज इस लेख के माध्यम से बताई जाएगी बस आप पूरे लेख को स्किप किये बिना  ही यही पढ़िए।

Phonepe क्या है ?

फोन पे एक एंड्रॉयड आधारित ऐप जिस का यूज़ मोबाइल का रिचार्ज करने गैस का बिल भुगतान करने और साथ ही साथ सिलेंडर की बुकिंग करना और अपने बैंक का बैलेंस चेक करना ।और पानी के बिल का भुगतान करना ।और साथ ही साथ यह आपको लोन देने की सुविधा और अपने प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट करने की सुविधा भी प्रोवाइड  कराता है ।साथ ही साथ एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की सुबह भी देता है ।और इसका टेक्नोलॉजी इतना फास्ट है कि यह आपको तुरंत ही त्वरित ही one stop solution की सुविधा प्रोवाइड कराता है।

Phonepe कितनी धनराशि लोन के रूप में देता है?

फोन पे  आपको न्यूनतम ₹5000 से लेकर अधिकतम ₹50000 तक लोन देता है। यह पर्सनल लोन देता है अर्थात इसका उपयोग आप अपनी व्यक्तिगत कार्यों जैसे शादी विवाह स्कूल की पढ़ाई होली डे और साथ ही साथ अन्य कार्यों के लिए लोन देता है

Phonepe से लोन लेने का मापदंड क्या है?

(1) आपका बैंक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए अर्थात आपके बैंक का सिबिल स्कोर 600 से लेकर 700 के बीच में होना चाहिए। जिससे बैंकों की नजर में आप एक अच्छे कस्टमर साबित हो सके।

(2) फोन पे से लोन लेने का मापदंड यह भी है कि आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

(3) आप की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए अधिकतम कुछ भी अर्थात अधिकतम की सीमा तब तक है जब तक आप जीवित हैं।

फोन पे से लोन लेने की प्रक्रिया में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा है

(1) सर्वप्रथम आपके पास 12 अंकों वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा निर्मित आधार कार्ड होना चाहिए।

(2) और साथ ही साथ आपके पास आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड भी होना चाहिए

(3) और साथ ही साथ सिबिल स्कोर उत्कृष्ट होना चाहिए अर्थात 700+

फोन पे से मिलने वाले अमाउंट पर ब्याज दर कितना है?

फोन पे से आपको जो लोन मिलता है। 84 दिनों तक उस पर कोई ब्याज दर नहीं लगता है अर्थात ब्याज दर इसका सुनने है सिर्फ याद पर्सनल लोन के लिए मान्य है।

Phonepe से लोन कैसे ले?

यदि आप फोन पे ऐप से लोन लेना चाहते हैं ।तब आपके पास उपर्युक्त बताया गया डॉक्यूमेंट होना चाहिए ।

लोन की प्रक्रिया क्या है ?

  • (a) सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाना है वहां आपको फोन पे ऐप को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से इस ऐप में रजिस्टर कर लेना है।
  • (b) उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को फोन पे से  करना है।
  • (c) उसके बाद एक काम और करना है कि आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ट ऐप को भी डाउनलोड करना है। उसके बाद फिलिपकार्ट का अकाउंट क्रिएट करना है ।और साथ ही साथ अकाउंट क्रिएट करने के बाद फ्लिपकार्ट पे लेटर में रजिस्टर कर लेना है।
  • (d) और जो आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगा जाए आप उसे अपलोड कर दीजिए ।इससे यह होगा कि आपकी अमाउंट की जो लिमिट है वह बढ़ जाएगी।
  • (e) अब आपको इसके बाद अपने फोन पे के डैशबोर्ड पर आना है। वहां पर माय मनी को सिलेक्ट करना है। उसके बाद आपको आसानी से फोन पे से बिना ब्याज दर के लोन मिल जाएगा।

Phonepe लोन के बेनिफिट क्या है ?

Phonepe से लोन लेने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इसका ब्याज दर शून्य है और साथ ही साथ पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है अर्थात यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तब आपको इसके लिए अपने खेत का कागज और साथ ही साथ पूरे घर का कागज और अपने और महत्वपूर्ण प्रॉपर्टी का कागज बैंक में जमा करना पड़ता है जिससे बैंक को विश्वास हो जाए यह व्यक्ति भरोसेमंद है यह मेरे साथ चीट नहीं करेगा और मेरा पैसा समय से लौटा देगा और साथ ही साथ इस का सबसे बड़ा बेनिफिट यह भी है  की आपको घर बैठे  लोन की सुविधा देता है। आपको किसी भी स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है किसी व्यक्ति को तत्काल लोन की आवश्यकता हुई उसे दर बदर की ठोकरें खाना पड़ जाता है। और बैंक वाले उसे आसानी से लोन नहीं देते हैं। लेकिन फोन पे से लोन लेने के लिए आपको दर बदर की ठोकरे खाने की  आवश्यकता नहीं है। बस आप उसकी रिक्वायरमेंट जितनी मांगी उसको फुल फिल करके आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं ।और सबसे बड़ी बात यह है कि यह लोन देने वाला ऐप इंडियन है। जिससे इसकी विशेषता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है ।और इस ऐप को लगभग प्रतिदिन करोड़ों लोग अपनी दिनचर्या में यूज कर रहे हैं ।और इसका यूज करके बिजली के बिल का भुगतान  और गैस की बुकिंग और साथ ही साथ मोबाइल का रिचार्ज डीटीएच का रिचार्ज कर रहे हैं। और सोने में और शेयर मार्केट में और म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं ।जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता को दर्शाता है और साथ ही साथ इसके संस्थापक समीर निगम है जो कि एक इंडियन है।

FAQs Phonepe से Loan कैसे ले

(1)फोन पे के फाउंडर का नाम क्या है?

फोन पिक की फाउंडर का नाम समीर निगम और साथ ही साथ राहुल चेरी  हैं।

(2) फोन पे कितने अमाउंट तक लोन देता है?

फोन पर न्यूनतम ₹5000 से लेकर अधिकतम ₹50000 तक का पर्सनल लोन देता है।

(3) फोन पे से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट कितना लगता है?

फोन पे से  यदि आप लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी इंटरेस्ट रेट नहीं देना पड़ता है।

(4) फोन पे से लोन लेने पर लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा है?

  1. आधार कार्ड
  1. पैन कार्ड

(5) फोन पे से लोन लेने पर आपके बैंक का सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

बैंक का सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए।

(6) फोन पे का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य है डिटेल इंडिया के तहत चल रहे डिजिटल कार्यक्रम को बढ़ावा देना।

(7) फोन पे कब लांच हुआ?

सन 2017 में फोन पे लांच हुआ।

इन्हें भी अवश्य पढ़ें :-

Paytm से Loan कैसे ले

Wikipedia पर पढ़ें PhonePe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top