अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर व्यक्ति को पैसे की आवश्यकता पड़ती है ।आप भी जानते हैं कि इस उदारीकरण और साथ ही साथ वैश्वीकरण और ध्रुवीकरण के युग में बिना पैसा के कुछ भी नहीं मिलता है। अर्थात पैसा ही सब कुछ है लेकिन कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति अपने वेतन से नहीं कर पाते हैं। इसके लिए उन्हें ऋण की आवश्यकता पड़ती है ।और ऋण लेने के लिए बैंक में चक्कर लगाने पड़ते हैं। बैंक आसानी से ऋण नहीं देती है यदि सरकारी कर्मचारी नहीं है तो और बड़ी मशक्कत के बाद देती भी है तो कागजी कार्रवाई भी करवाती है। कागजी करवाई की प्रक्रिया लंबी हो जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप बैंक से लोन लेने में लोग कतराने लगते हैं ।आज मैं आपको ऐसे ऐप के विषय में बताने वाला हूं ।जिससे आप आसान किस्तों में ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही साथ इसके लिए आपको किसी भी बैंक का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। और ना ही इस पर ब्याज दर ज्यादा है।
Paytm के बारे में
पेटीएम एक एप वॉलेट जिसके माध्यम से आप बिजली के बिल का भुगतान और साथ ही साथ पानी के बिल का भुगतान और गैस का बिल का भुगतान और साथ ही साथ मोबाइल का रिचार्ज और डीटीएच का रिचार्ज और साथ ही साथ ट्रेन और बस और हवाई जहाज की टिकट की बुकिंग कर सकते हैं ।और इतना ही नहीं इससे आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे को हस्तांतरित भी कर सकते हैं। और साथ ही साथ आसान किस्तो में ऋण की भी सुविधा देता है।
Paytm किस प्रकार का लोन देता है ?
पेटीएम पर्सनल लोन देता है अर्थात व्यक्तिगत कार्यों के लिए ऋण देता है जो निम्नलिखित है।
- (a) शादी विवाह के लिए पेटीएम ऋण देता है
- (b) साथ ही साथ यदि आप छुट्टी मनाने के लिए कहीं जाना चाहते हैं उसके लिए भी लोन देता है।
- (c) पढ़ाई के लिए भी पेटीएम से लोन ले सकते हैं।
- (d) घर की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं।
- (e) यदि आपको या आपके परिवार की किसी मेंबर को कोई बीमारी हुई है तो उसके उपचार के लिए भी पेटीएम ऋण की सुविधा देता है।
Paytm से ऋण लेने की योग्यता क्या है ?
(1) पेटीएम से यदि आप ऋण लेना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले योग्यता का मानक यह रखा गया है वह मानक है कि आप भारत के नागरिक होने चाहिए नागरिकता के लिए जरूरी नहीं है कि आप जन्म से नागरिक हैं या देसीयकरण के आधार पर नागरिकता का अर्जन किए हैं या आप समुद्र पारीय नागरिकता लिए हुए हैं ।आप सिर्फ भारत के नागरिक होने चाहिए।
(2) और साथ ही साथ पेटीएम से लोन लेने के लिए की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
(3) इसके साथ ही साथ आपके पास आय का कोई स्रोत भी होना चाहिए अर्थात आपके घर पैसा कहां से आता है। चाहे वह व्यवसाय के माध्यम से आता हो। चाहे वह सरकारी नौकरी के माध्यम से आता हो ।चाहे वह प्राइवेट नौकरी के माध्यम से आता हो ।आप उसे आप वर्णित कर करिए।
(4) और साथ ही साथ आप का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। यदि क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा तभी आपको पेटीएम से लोन मिल पाएगा।
Paytm से लोन लेने के लिए लगने वाला आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा है?
(1) 10 अंकों वाला पैन कार्ड होना चाहिए।
(2) और साथ ही साथ 12 अंकों वाला आधार कार्ड होना चाहिए।
(3) किसी भी बैंक चाहे वह सरकारी बैंक हो या निजी बैंक हो उसमें आपका करंट अकाउंट होना चाहिए अर्थात चालू खाता होना चाहिए।
Paytm से मिलने वाला पर्सनल लोन की राशि कितनी है?
पर्सनल लोन के तहत पेटीएम आपको न्यूनतम 10000 अधिकतम ₹200000 तक की लोन की सुविधा देता है।
Paytm के लोन पर ब्याज दर कितना है?
पेटीएम से यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं। उस पर लगने वाला ब्याज दर बहुत कम है अर्थात आसान किस्तों पर ही आपको लोन की सुविधा मिल जाती है। आपको ईएमआई के रूप में हर महीने ब्याज दर को भरना होगा।
Paytm से लोन कितने अवधि के लिए मिलेगा?
पेटीएम से यदि आप लोन लेना चाहते हैं। उससे पहले जान लीजिए कि लोन का समय काल कितना है। आपको बता दें कि पेटीएम पर लोन आपको न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 36 महीने तक मिलता है। आपको इसी समय के बीच लोन की ब्याज दर का भुगतान और साथ ही साथ लोन की मूल राशि का भुगतान करना रहता है।
Paytm से लोन लेने पर क्या कोई शुल्क भी लिया जाता है?
(1) आवेदन करते वक्त आपसे प्रोसेसिंग फीस लिया जाएगा वह भी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के साथ।
(2) यदि आप लोन का ब्याज देने में देरी करते हैं। इसके लिए आप पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है।
(3) किए गए बैंक अकाउंट से ईएमआई का पैसा ऑटो डेबिट नहीं होता है। उसके लिए आपसे बाउंस चार्ज का शुल्क लिया जाएगा।
Paytm से लोन लेने के लाभ क्या है ?
(1) इसका सबसे बड़ा बेनिफिट या है कि आप घर बैठे ₹200000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी आने-जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
(2) और पेटीएम से लोन लेने का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि इसका ब्याज दर किफायती है अर्थात ब्याज दर बहुत कम है अन्य लोन देने वाले संस्थाओं की अपेक्षा।
(3) पेटीएम से लोन लेने का एक लाभ यह भी है कि इसका लोन अमाउंट चुकाने के लिए एक लंबी अवधि मिल जाती है अर्थात 3 साल का समय मिल जाता है।
(4) पेटीएम से लोन लेने वक्त आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा आवेदन करने के लिए।
(5) पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक में जाने का आवश्यकता नहीं है आप अपने मोबाइल या लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से ही घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
(6) इसका एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि लोन लेते वक्त कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया लंबी नहीं है। अर्थात प्रक्रिया बहुत छोटी है।
Paytm लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
यदि आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं उसके लिए आपके पास उपर्युक्त बताए गए डॉक्यूमेंट हो और साथ ही साथ जो मैं प्रक्रिया बताने जा रहा हूं ।उस प्रक्रिया को आप क्रमानुसार पालन करिए।
आवेदन की प्रक्रिया
- (a) सर्वप्रथम आप अपने पेटीएम खाते को वेरीफाई करवा लीजिए ।उसके बाद पेटीएम ऐप के डैशबोर्ड पर आना है।
- (b) पेटीएम ऐप के डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा ।आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- (c) जैसे ही आप पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे एक नया पेज ओपन होगा ।उस ओपन हुए नए पेज में आपको अपने 10 अंकों वाला पैन कार्ड का नंबर डालना है ।और साथ ही साथ जन्म तिथि को भरनी है ।और अपना मेल आईडी देना है। और लोन आप किस उद्देश्य के लिए लेना चाहते हैं उसको भरना है। उसके बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करिए।
- (d) उसके बाद आपके द्वारा भरे गए एप्लीकेशन की समीक्षा पेटीएम के अधिकारी करेंगे ।यदि समीक्षा के मापदंडों पर आप फिट नहीं बैठते हैं। तब आप के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा ।यदि आप फिट बैठते हैं तब आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा।
- (e) यदि आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है। तब पेटीएम के अधिकारी ओर से आपके पास एक कॉल आएगा। उसमें आपको बताया जाएगा कि 24 घंटों के अंदर ही आपका लोन का अमाउंट आपके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
FAQs Paytm loan
(1) पेटीएम के संस्थापक का नाम क्या है?
पेटीएम के संस्थापक का नाम विजय शेखर शर्मा है।
(2) पेटीएम बाजार में कब प्रवेश किया
पेटीएम बाजार में सन 2010 में प्रवेश किया
(3) पेटीएम का उद्देश्य क्या है?
डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना हैं।