समय के अनुसार हर क्षेत्र में बदलाव होता है ऐसे में बैंकिंग और लोन के क्षेत्र में बदलाव कैसे न हो । आज के समय में स्मार्ट फोन पर ही बैंकिंग के सारे काम किये जा रहे है । अब बैंकिंग या नॉन बैंकिंग कंपनियों ने ग्राहकों को अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधा देनी भी शुरू कर दी है । लोन या पर्सनल लोन भी बैंकिंग सेवा का एक हिस्सा ही है जो अब ऑनलाइन भी लिया जा सकता है । बहुत सी फाइनांस कंपनियों ने ऐप्प के जरिये छोटे स्तर पर कम से कम दस्तावेजों को लेकर पर्सनल लोन देने का कार्य शुरू किया है । ये पर्सनल लोन कम अवधि के लिए और उचित ब्याज दर पर प्राप्त होते है । जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है और कुछ घंटों में ही ऋण की राशि आपके बैंक खाते में चली आती है । इस प्रकार के छोटे स्तर के लोन का भुगतान करना भी बहुत आसान होता है जो आप ऐप्प के जरिये ही कर सकते है । अगर एक नज़र में देखे तो स्मार्ट फोन से आप कुछ घंटों में लोन ले सकते है और फोन से ही इसका भुगतान कर सकते है । आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप्प के बारे में बताने वाले है जहाँ आप पर्सनल लोन के साथ – साथ 5000 रु तक कि क्रेडिट लिमिट और अपने PF की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है । Avil Finance ऐप्प के जरिये आप बहुत सारे बैंकिंग के कार्य एक ही जगह पर कर सकते है तो आइए जानते है Avil Finance के बारे में और Avil Finance से पर्सनल लोन कैसे ले ।
अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन क्या है (What is Avil Finance Credit Loan)
Avil फाइनेंस एक गैर बैंकिंग संस्था है जो पर्सनल लोन और इंस्टेंट क्रेडिट लोन प्रदान करती है और वो भी बिना किसी की सुरक्षा या गारंटी के । ये पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है । अवेल फाइनेंस 5000 रु तक कि इंस्टेंट क्रेडिट लोन देती है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट करने के लिए कर सकते है । इसके अलावा आप क्रेडिट लिमिट को सीधे अपने बैंक खाते में बिना किसी ब्याज के ट्रांसफर कर सकते है । क्रेडिट लोन के लिए आपको मासिक फीस मात्र 75 रु देनी होती है । इस्तेमाल किये हुए पैसे को जमा करने के लिए आपको एक डीयू डेट दी जाती है जिसके पश्चात भी आपको 14 दिन की अवधि दी जाती है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का लेट फाइन नहीं लगता है । अवेल फाइनेंस ऐप्प आपको छोटे स्तर पर पर्सनल लोन भी प्रदान करते है । इसके साथ ही इस ऐप्प पर आप अपने बैंक अकाउंट को भी लिंक कर सकते है जिसके माध्यम से आप लोन का भुगतान , अपनी बिल का भुगतान भी कर सकते है । Avil फाइनेंस के द्वारा दिये जाने वाले क्रेडिट लिमिट आपकी लाइफ टाइम के लिए रहती है । इसके लिए आपको हर महीने इस्तेमाल किये गए क्रेडिट लिमिट पर ही ब्याज देना होता है और उतने ही राशि का भुगतान करना होता है । आपको हर बार नए तरीके से लोन का आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है । सीधी भाषा में समझे तो ये एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही कार्य करता है । अन्य इंस्टेंट लोन लेने पर आपको हर बार प्रोसेस फीस देना होता है लेकिन Credit ATM के लिए आपसे एक बार ही फीस ली जाती है जो साल के पहले बिल में देना होता है । अगर आप अपना पेमेंट समय से करते है तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ती रहती है । Avil फाइनेंस क्रेडिट लोन आपको अधिक से अधिक 12 घंटों में मिल जाता है ।
अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility for Credit Loan from Avil Finance)
अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
- आवेदन कर्ता पैन कार्ड धारक होना चाहिए ।
- आवेदक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है ।
- आवेदन कर्ता के पास स्थानीय पते का प्रमाण होना अनिवार्य है जिसमे आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आते है ।
- आवेदक का किसी भी भारतीय बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है ।
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है ।
- आवेदन कर्ता के पास वैलिड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ।
अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन ऐप्प से लोन लेने की प्रक्रिया (Avil finance credit Loan Process)
अगर आप भी बिना परेशानी के घर बैठे अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते है तो बस हमारे द्वारा नीचे बताए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े और आसानी से अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन ऐप्प से पर्सनल लोन ले –
- आप सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन पर Google Play Store में चले जाएं । वहाँ आप Avil Finance टाइप करें । जहाँ सबसे पहला विकल्प आपको Avil Finance Credit Loan ऐप्प का मिल जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर ले या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी Avil Finance लोन ऐप्प डाऊनलोड कर सकते है । https://play.google.com/store/apps/details?id=com.avail.easyloans.android/
- अब आप ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोल ले , जहाँ आपसे आपकी पसंदीदा भाषा चुनने को कहा जायेगा और उसके बाद मोबाइल नंबर पूछा जाएगा । मोबाइल नंबर देने पर आपके द्वारा दिये गये मोबाइल पर ओ टी पी आएगा । इसके बाद ओ टी पी वेरिफिकेशन करके आगे बढ़े । इसके बाद आप आपका नाम पैन कार्ड के अनुसार लिख कर आगे बढ़े ।
- अब आपके होम स्क्रीन पर Credit ATM के विकल्प में जाना होता है । जहाँ सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम , अपनी लिंग , जन्म की तारीख , पैन कार्ड नंबर , अपना पिन कोड और अपना पेशा ( Salary / Self Employed / No Earning ) चुनना होता है ।
- इसके बाद आपको अपनी केवाईसी पूरी करने के लिए अनुरोध किया जायेगा । जिसमे सबसे पहले आपको अपनी सेल्फी को अपलोड करना होता है ।
- इसके बाद आपके द्वारा चयनित पता प्रमाण पत्र की ओरिजिनल के सामने और पीछे के भाग की फोटो को अपलोड करना होता है ।
- इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना होता है और उसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी को देना होता है । ये जानकारी पूरी देने के बाद अपने आवेदन को फाइनल सबमिट कर दे । कुछ समय में ही आपके लिये उपलब्ध क्रेडिट लिमिट सामने आ जायेगी । जिसके बाद आपको ऑनलाइन एग्रीमेंट साइन करना होता है जिसके पश्चात आपके पास क्रेडिट लिमिट उपलब्ध हो जाती है ।
अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन के प्रकार (Avil Finance Credit Loan Type)
- सैलरी – जो लोग जॉब या नौकरी करते है उन्हें सैलरी के मुताबिक लोन दिया जाता है ।
- सेल्फ एम्प्लॉयड – खुद का व्यवसाय करने वालों के लिए उनके बिजनेस के अनुसार लिमिट प्राप्त होती है ।
- नो अर्निंग – जिनकी कोई भी आय का प्रमाण नहीं है उनके लोन ट्रैक के ऊपर लोन दिया जाता है ।
तो इस प्रकार आप कभी भी किसी भी प्रकार की एमरजेंसी में पैसो की लिए किसी पर निर्भर न रह कर Avil फाइनेंस पर भरोसा करें । हमारी माने तो इंस्टेंट लोन से कही बेहतर Credit ATM को माना गया है । अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो सोचिए मत अभी डाऊनलोड कीजिये Avil Finance Credit Loan app और अपनी जरूरत को पूरा कर लीजिए ।
FAQS Avil Finance Credit Loan App
प्रश्न – लोन की रीपेमेंट / भुगतान कहाँ करे ?
उत्तर – क्रेडिट से इस्तेमाल किये गए पैसे का भुगतान करने के लिए Avil Finance आपके पंजीकृत मोबाइल पर SMS भेजती है जिसमे पेमेंट की लिंक होती है । आप उस लिंक पर जा कर लोन की राशि का भुगतान कर सकते है । इसके लिए आपको ब्रांच ऐप्प के होम पेज पर Loan के विकल्प में जाना होता है जहाँ आप Make a Payment के विकल्प में जाकर पेमेंट कर सकते है।
प्रश्न – Credit ATM लोन का भुगतान कैसे करे ?
उत्तर – आपके लोन का भुगतान आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / UPI के माध्यम से कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेस फी या बैंक चार्ज नहीं लगता है । इसके अलावा ऋण का भुगतान करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।
प्रश्न – इंस्टेंट लोन और Credit ATM में क्या अंतर है ?
उत्तर – वैसे तो दोनों ही लोन है परंतु इंस्टेंट लोन में आपको हर बार ही लोन की पूरी राशि चुकानी होती है और दोबारा से लोन के लिए आवेदन करना होता है और हर बार आपको प्रोसेस फीस देना होता है जबकि Credit ATM में आपको आवेदन एक बार ही करना होता है । जितना भी आप अपनी लिमिट से खर्च करते हो आपको ब्याज भी उतने पर ही देना होता है । पेमेंट करते ही आपकी क्रेडिट लिमिट वापस आ जाती है और उसके लिए आपको कोई आवेदन करने की जरूरत भी नहीं होती है ।
प्रश्न – ग्रेस पीरियड क्या है ?
उत्तर – Avil Finance पर लिए गए लोन का हर महीने बिल जेनेरेट होता है जिसे भरने की एक अंतिम तारीख होती है अगर आप उस तारीख के 15 दिनों के अंदर अपने लोन का भुगतान कर देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का लेट फाइन नहीं लगेगा ।
प्रशन – Avil finance ऐप्प कस्टमर केअर से कैसे संपर्क करे ?
उत्तर – Avil लोन ऐप्प से सम्बंधित किसी भी शिकायत , या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कंपनी के अधिकारी से व्हाट्सएप चैट के माध्यम से सीधे बात कर सकते है इसके लिए आपको ऐप्प के Help and Support में जाकर व्हाट्सएप चैट के विकल्प का चयन करना होता है या आप help@avilfinance.in पर ईमेल भी कर सकते है ।