रुपिरेडी इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प (RupeeRedee personal loan app)

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि अचानक से पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत आ जाती है लेकिन पैसे देने वाला कोई नही रहता है। ऐसे में बस एक ही विकल्प सामने नजर आता है कि अपना कोई कीमती सामान गिरवी रखकर साहूकार से पैसे उधार ली जाए। ऐसा करने से आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक तो साहूकार के पास आपको कुछ चीज भी गिरवी रखनी पड़ेगी और ऊपर से व्याज दर भी ज्यादा देना होगा। आजकल के बदलते वक्त में जहाँ हर तरह की सुविधा ऑनलाइन मिल जाती है वही अब लोन से पैसे भी आपको ऑनलाइन मिल जाया करती है । आपको ऐसे बहुत सारे loan देने वाले app ऑनलाइन मिल जाते है जहाँ से आप बेहद ही कम समय मे अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि ले सकते है , इन्हीं में से एक है RupeeRedee पर्सनल लोन ऐप्प तो चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते है।

रुपिरेडी पर्सनल लोन ऐप्प क्या है (What is RupeeRedee Personal Loan App)

रुपिरेडी लोन ऐप्प आज की डिजिटल तकनीक का हिस्सा है जहाँ से कोई भी व्यक्ति कही से भी कभी भी तुरन्त लोन ले सकता है बस इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल से आवेदन करना होता है । आवेदन करने से लेकर लोन के पैसे आने में 30 मिनट से 3 घण्टे तक का समय लगता है । रुपिरेडी आपको 24 ×7 लोन लेने की सुविधा प्रदान करती है । रुपिरेडी लोन ऐप्प से आप 2000/-  रु से 25000/- रु तक का लोन चंद मिनटों में प्राप्त कर सकते है । रुपिरेडी लोन ऐप्प आपको 3 % प्रति माह के ब्याज दर से  लोन प्रदान करती है । आपको बता दे कि RupeeRedee लोन ऐप्प आपको अपनी सेवाएं प्रदान करने और लोन देने के लिए आपसे छोटी सी फी भी लेती है जिसे प्रोसेस फी कहते है । ये प्रोसेस फी आपके लोन की राशी के ऊपर निर्भर करता है । इसकी प्रोसेस फी 400 /- रु से शुरू होती है । रुपिरेडी, प्रोसेस फी आपके लोन की राशी से लेती है जिसका अर्थ यह है कि आपको खुद से पैसे नहीं देने होते है । उदाहरण स्वरूप अगर आपके लोन की राशी 5000 /- रु की है जिसकी फी 500 /- रु है तो रुपिरेडी आपके बैंक खाते में 4500/- रु जमा करेगी । RupeeRedee लोन ऐप्प पर सैलरी और बिजनेसमैन दोनी ही लोन प्राप्त कर सकते है ।

रुपिरेडी पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility for RupeeRedee personal loan app)

अगर आप भी RupeeRedee से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की गई है  :

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपके फोन में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।
  • आवेदक का मासिक कमाई का स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आपका cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना जरूरी है ।
  • बैंक स्टेटमेंट का होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए , आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में आवेदक वोटर आई कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
  • आवेदक का किसी भी भारतीय बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है ।

RupeeRedee में कितने तरह के लोन मिलते है (Type of loan from RupeeRedee)

इस ऐप्प से आप किन्हीं दो प्रकार से लोन ले सकते है जिनमें बिजनेस लोन और पर्सनल लोन है।

  • बिजनेस लोन : इसमें वे लोग आते है जो किसी प्रकार का बिजनेस करते है। अतः यह लोन बिजनेस करने वाले लोगों को बिजनेस के उद्देश्य से दी जाती है।
  • पर्सनल लोन : इसमें मासिक वेतन वाले लोग आते है जिसमें उनको पर्सनल जरूरतों के लिए लोन दी जाती है। 

रुपिरेडी इंस्टेंट लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for RupeeRedee insatant loan)

अगर आप भी रुपिरेडी पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते है तो बहुत ही आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बस चंद मिनटों में आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों के अंदर आपके अकाउंट में लोन की राशि जमा कर दी जाती है जिसकी मदद से आप अपनी अचानक आई जरूरतों को पूरा कर सकते है। आप नीचे बताये गये निर्देशों का पालन का RupeeRedee में loan के लिए अप्लाई कर सकते है: 

  • आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के प्ले स्टोर की मदद से रुपिरेडी पर्सनल लोन ऐप्प को डाऊनलोड करके अपने फ़ोन में  इनस्टॉल कर लें।
  • ऐप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको गेट स्टार्टेड का ऑप्शन मिलता है । जब आप इस app को खोलते है तो आपसे इस कंपनी के टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करने के लिए कहा जाता है। अतः आपको दिए गए accept के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर दो विकल्प मिलते है एक ओटीपी के द्वारा लॉगिन करने का और दूसरा पासवर्ड के द्वारा चूंकि आप पहली बार लॉगिन कर रहे है तो आपको ओटीपी के विकल्प को चुनना है।
  • ओटीपी के ऑप्शन को चुनने के बाद आपके द्वारा दिये गये नंबर पर एक ओ टी पी आता है जिसे दर्ज करके आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है।
  • इसके बाद आपको अपनी लोन की राशी का चुनाव करना होता है और अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको वहां पूछी गई पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है। जिनमें आपकी ईमेल  आईडी, भाषा चुनने का विकल्प , मासिक आय, जन्म तारीख और एक अन्य फोन नंबर मांगी जाती है। सारी जानकारियां भरने के बाद आपको next के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • आगे आपसे कुछ और डिटेल्स मांगी जाएगी जिनमें आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड का फ्रंट और बैक साइड की फोटो अपलोड करनी होती है अगर आप आधार कार्ड की जगह वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहते है तो वो भी कर सकते है ।  इसके साथ ही साथ आपका पैन नंबर भी दर्ज करना होता है और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना होता है । इसके बाद आपको अपने आय से सम्बंधित जानकारी देनी होती है जिसके सत्यापन के लिए आपको पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट देना होता है या आप स्टेटमेंट की जगह नेट बैंकिंग के माध्यम से भी बैंक स्टेटमेंट की सत्यता कर सकते है । 
  • इसके बाद आपके बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी होती है  जिसमें आपको लोन की राशि प्राप्त करनी होती है। 
  • अब अंत मे आपको अपनी एक सेल्फी खींचकर अपलोड करनी पड़ती है। जिसके बाद आपका लोन प्रोसेस कर दिया जाता है । लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ समय मे ही आपके लोन की स्वीकृति कर दी जाती है जिसके बाद आपको RupeeRedee Loan ऐप्प पर लोन का एग्रीमेंट भेजा जाता है । जिसमें आपके लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाती है । अगर आप उससे सहमत होते है और एग्रीमेंट को डिजिटल साइन के माध्यम से अपनी स्वीकृति प्रदान करते है तो उसके पश्चात ही  आपके दिए गये बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाती है तो इस तरह से आप RupeeRedee पर्सनल लोन app से कुछ मिनटों के अंदर loan ले सकते है।

तो इस प्रकार अगर आप को भी अपने जीवन में किसी भी प्रकार एमरजेंसी पैसों की जरूरत होती है तो बस अपने मोबाइल पर RupeeRedee इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प डाऊनलोड करे और लोन प्राप्त करे । इससे आसान और साधारण तरीका एमरजेंसी के समय कर्ज लेने का और कोई भी दूसरा नहीं है । रुपिरेडी इंस्टेंट लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपने समय पर ऋण का भुगतान किया तो अगली ऋण की राशी में बढ़ोतरी होती रहेगी । परन्तु अगर आपने समय पर ऋण का भुगतान नहीं किया तो आपको उसके लिए पेनाल्टी / लेट फाइन भी देना होता है ।

Scroll to Top