ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प (Branch Personal Loan App) , ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से लोन कैसे ले

आजकल के भाग दौड़ के जीवन में हर किसी का समय कीमती है । जैसे – जैसे तकनीक विकसित हो रही है वैसे – वैसे हर चीज हमे घर बैठे ही मिल जाती है । पहले हमें पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने होते थे तथा बैंक के ब्रोकर को उनका कमीशन अलग से देना होता था । इसके बाद भी लोन की राशी मिलने में 5 से 7 दिनों का समय लग ही जाता था लेकिन डिजिटलाइजेशन के दौड़ में अब ऐसी कंपनियां आ गयी है जो कुछ घंटों में ही आपको पर्सनल लोन देती है । जिसके लिए आपको कहीं जाना भी नहीं होता है और न ही ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है । बस अपने मोबाइल पर ऐप्प डाऊनलोड कर के अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कुछ घंटों में ही छोटे पर्सनल लोन मिल जाता है । ऐसी कंपनी को माइक्रो फाइनांस कंपनी कहते है । आज हम आपको ऐसे ही एक लोन ऐप्प के बारे में आपको बताने वाले है जो कि चंद घंटों में आपको पर्सनल लोन देती है । आपको आज हम ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प के बारे में बताने वाले है। 

ब्रांच पर्सनल लोन क्या है (What is Branch Personal Loan)

ब्रांच पर्सनल लोन एक डिजिटल लोन ऐप्प है जो कि आपको कुछ घंटों में ही  लोन देने का कार्य कर रही है । ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प पर आपको अपना आवेदन करने में 2 से 10 मिनट का समय लगता है । जिसके बाद आपके दी गई जानकारी की जाँच होती है । अगर सब कुछ सही रहता है तो ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प आपको कम से कम 8 घंटों और अधिक से अधिक 24 घंटों में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा करवा देती है । ब्रांच लोन ऐप्प पर आप 500 रु से 40000 रु तक का पर्सनल लोन ले सकते है । ब्रांच लोन ऐप्प से लिये गए लोन पर आपको मासिक 2 से 3 प्रतिशत का ब्याज देना होता है । ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प पर लिए गए लोन की राशि को भुगतान करने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने का समय दिया जाता है । ये समय आपके ऋण की राशी के उपर निर्भर करता है । आपको बता दे कि बाकी सभी लोन ऐप्प की तरह या बैंक की तरह अपनी सेवा प्रदान करने के लिए ब्रांच ऐप्प आपसे छोटी सी प्रोसेस फी लेता है जो कि आपके ऋण की राशी के ऊपर निर्भर करता है । आपको बता दे कि ब्रांच ऐप्प आपको पर्सनल लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की सुरक्षा या गारंटी नहीं लेता है । ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प भारत के अलावा अन्य कुछ देशों में भी लोन देने का कार्य करते है । ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से आप कभी भी और कहीं से भी पर्सनल लोन ले सकते है ।

ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility for Personal Loan from Branch App)

ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है – 

  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड / वोटर कार्ड किसी भी एक का होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक का किसी भी भारतीय बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है
  • आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है ।
  • आवेदन कर्ता के पास वैलिड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ।

ब्रांच पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया (Branch Personal Loan Process)

अगर आप भी बिना परेशानी के घर बैठे ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते है तो बस हमारे द्वारा नीचे बताए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े और आसानी से ब्रांच ऐप्प से पर्सनल लोन ले – 

  • आप सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन पर Google Play Store में चले जाएं । वहाँ आप Branch Personal Loan लिखे । जहाँ सबसे पहला विकल्प आपको Branch Personal Loan का मिलेगा जिसे आप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर ले या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प डाऊनलोड कर सकते है । https://play.google.com/store/apps/details?id=com.branch_international.branch.branch_demo_android/ 
  • अब आप ब्रांच के ऐप्प को चालू कर ले , जहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा । मोबाइल नंबर देने पर आपके दिये मोबाइल नंबर पर 4 अंको का एक ओ टी पी आएगा । इसके बाद ओ टी पी वेरिफिकेशन करके आगे बढ़े ।
  • इसके बाद आपको सामने दिये गये Apply Now के विकल्प का चयन करना है । जिसके अगले पेज पर आपको Start Your Loan Application के विकल्प को चुनना है ।
  • इसके बाद आपसे आपके मोबाइल के कैमरा , लोकेसन , कॉन्टेक्ट , मेसेज के लिए स्वीकृति देनी होती है ।
  • स्वीकृति देने के बाद आपको अपने पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले दस्तावेज का चुनाव करना है जिसमे आपको आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का विकल्प मिलेगा ।
  • इसके बाद आपके द्वारा चयनित ओरिजिनल दस्तावेज के सामने और पीछे के भाग की फोटो को अपलोड करना होता है । 
  • दस्तावेज की फोटो अपलोड करने के बाद आपके अपनी सेल्फी को अपलोड करना होता है ।
  • अगले भाग में आप देखेंगे कि आपकी जानकारी उपलब्ध होगी जहाँ आपको अपना पैन कार्ड का नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होता है ।
  • अगले चरण में आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होती है । पहले आपको वहाँ दिए गए बैंक के नाम की लिस्ट में से अपने बैंक का नाम चुन लेना होता है और उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होता है ।
  • इसके बाद आपके सामने ब्रांच द्वारा आपके लिए दिए जाने वाले लोन की राशि चली आती है । अगर आप उससे सहमत होते है तो Continue के विकल्प को चुन लें और लोन की राशि भुगतान के समय का भी चयन कर के आगे बढ़े ।
  • अगले भाग में आपको दिए जाने वाले ऋण की पूरी जानकारी आपके सामने रहेगी जिसमे आपका प्रोसेस फी कितना लग रहा है , आपको कुल कितना ब्याज देना है और आपको कितनी राशि बैंक खाते में दी जाएगी । सभी को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़े ।
  • अगले भाग में आपके द्वारा दिये गए बैंक खाते की जानकारी सामने आती है उसे एक बार जाँच कर Apply कर दे । बस इस तरह आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है और बस कुछ समय में लोन की राशि आपके बैंक खाते में चली जायेगी ।

ब्रांच पर्सनल लोन के प्रकार (Branch Personal Loan Type)

वैसे तो बहुत सारे ऐप्प है जो बिजनेस लोन , पर्सनल लोन , स्टूडेंट लोन जैसे अलग – अलग तरह के लोन देते है और सभी के लिए अलग – अलग दस्तावेज लगते है लेकिन ब्रांच पर्सनल लोन एक मात्र ऐसा ऐप्प है जो बिना किसी आय प्रमाण पत्र के पर्सनल लोन देती है चाहे आप जॉब करते है या फिर  बिजनेस करते है , विद्यार्थी है या कोई दूसरा काम करते है । ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प पर पर्सनल लोन कोई भी ले सकता है ।

इस तरह अगर आप कभी भी किसी मुसीबत में हो और तुरन्त पैसो की जरूरत है तो यहाँ वहाँ पैसा लेने की जरूरत नहीं है । बस आप ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प डाऊनलोड करे और आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर ले । 

FAQS Branch Personal Loan

प्रश्न – ब्रांच पर्सनल लोन की रीपेमेंट / भुगतान कैसे करे ?

उत्तर – ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से लिये गए लोन का भुगतान आप ब्रांच लोन ऐप्प में जाकर ही कर सकते है । इसके लिए आपको ब्रांच ऐप्प के होम पेज पर Loan के विकल्प में जाना होता है जहाँ से आप Make a Payment के विकल्प में जाकर पेमेंट कर सकते है।

प्रश्न – ब्रांच पर्सनल लोन का भुगतान UPI के द्वारा कैसे करे ?

उत्तर – आपके द्वारा ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से लिए गए लोन का भुगतान आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / UPI के माध्यम से कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेस फी या बैंक चार्ज नहीं लगता है । इसके अलावा ऋण का भुगतान करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।

प्रश्न – ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प पर लेट पेमेंट कैसे करे ?

उत्तर – अगर आप ने ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लिया है और किसी भी कारणवश आप अपनी EMI समय पर नहीं भर पाए तो आप ब्रांच ऐप्प पर जा कर लेट पेमेंट कर सकते है परंतु इसके लिए आपको पेनाल्टी लगती है और आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका असर होता है अतः कोशिश करे कि आप लोन का भुगतान समय पर या समय से पहले ही कर दे जिससे आपके क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी होगी और लेट फाइन भी नहीं देना होगा ।

प्रश्न – ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प पर बैंक खाते की जानकारी कैसे बदले ?

उत्तर – अगर आप अपने दिए हुए बैंक खाते की जानकारी बदलना चाहते है तो ब्रांच पर्सनल लोन ऐप्प के MY Account में जाकर आप Financial Account के विकल्प में जाकर कर बदल सकते है ।

प्रशन – ब्रांच लोन ऐप्प कस्टमर केअर से कैसे संपर्क करे ?

उत्तर – ब्रांच पर्सनल  लोन ऐप्प से सम्बंधित किसी भी शिकायत , या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कंपनी के अधिकारी से चैट के माध्यम से सीधे बात कर सकते है इसके लिए आप इस ऐप्प के My Account में जाकर Help के विकल्प में जाकर कर सकते है या आप India@branch.com पर ईमेल भी कर सकते है ।

Scroll to Top