MPOKKET इंस्टेंट लोन ऐप्प ( MPOKKET instant Loan App ) , एम पॉकेट ऐप्प से लोन कैसे ले

आज कल हर विद्यार्थी अपनी छोटी – छोटी जरूरत या मासिक खर्चो के लिए अपने पिता / माता के ऊपर निर्भर रहता है । लेकिन समय के साथ सोच भी बदल रही है । अब विद्यार्थी अपनी छोटी – छोटी आवश्यकता के लिए छोटे मोटे या पार्ट टाइम जॉब भी करते है । जिससे वो कुछ न कुछ कमाई कर लेते है जिससे उनका पॉकेट खर्च चल जाता है । लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है जब विद्यार्थियों को पैसे की जरूरत होती है लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते है , ऐसे में वो अपने पेरेंट्स के पास जाते है । परंतु पेरेंट्स के पास भी बहुत बार पैसे नहीं होते है । ऐसी अवस्था में विद्यार्थियों को अपने मन को मार कर रहना पड़ता है । लेकिन अब विद्यार्थियों को ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एम पॉकेट विद्यार्थियों के लिए छोटे स्तर पर लोन देने की सुविधा शुरू की है जिससे कोई भी विद्यार्थी आसानी से लोन ले सकते है और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है । आज हम आपको एम पॉकेट लोन के बारे में बताने वाले है जिसके माध्यम से आप कुछ घंटों में ही लोन ले सकते है और उसे आसानी से चुका भी सकते है ।

एम पॉकेट इंस्टेंट लोन क्या है (What is mpokket instant Loan)

समय के साथ – साथ लोन की दुनिया भी बदल रही है । ऐसे बदलते दौर में एम पॉकेट ऐप्प विद्यार्थियों के लिए लोन देने का कार्य कर रहा है । एम पॉकेट एक गैर वित्य संस्थान है जिसने अपना Mpokket एप्लिकेशन शुरू किया है जहाँ से आप घर बैठे आसानी से 1000/- रु से 10000/- रुपये तक का लोन तुरन्त ले सकते है । आपको google play store से mpokket ऐप्प डाऊनलोड करना होता है और लोन का आवेदन करना होता है । आवेदन करने कर बाद आपके CIBIL को देखा जाता है जिसके पश्चात ही आपके लोन का फाइनल प्रोसेस होता है । पूरी प्रक्रिया को और लोन के पैसे आपके बैंक खाते में जमा करने के लिए कम से कम 30 मिनट और अधिक से अधिक 6 घंटों का समय लगता है । लोन की राशी को वापस करने के लिए आपकी कम से कम 30 दिन और अधिक से अधिक 90 दिनों का विकल्प दिया जाता है जिसे आप किस्तों में जमा कर सकते है । जैसे – जैसे आप समय पर अपने लोन का भुगतान करते रहेंगे आपके लोन की राशी बढ़ती रहेगी । ये Mpokket ऐप्प की सबसे बड़ी खासियत है । mpokket ऐप्प से लोन लेने के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं होती है और नहीं कोई दस्तावेजों को कहीं जा कर जमा करना होता है । एम पॉकेट ऐप्प से लोन लेना बहुत ही साधारण है । आपको आवेदन करने में अधिक से अधिक 15 मिनट का समय लगता है और आपके दस्तावेजों की जाँच भी डिजिटली ही हो जाती है । Mpokket इंस्टेंट लोन ऐप्प पर दिया जाने वाला लोन आपको 36% सालाना के ब्याज दर पर ही मिल जाता है । आपको बता दे mpokket पर दिए जाने वाले लोन के बदले mpokket आपसे प्रोसेस फी भी लेती है जो की आपको दिए जाने वाले लोन की राशी से ही काट लिया जाता है । mpokket प्रोसेस फी के तौर पर आपसे कुल लोन राशी का 3 प्रतिशत तक प्रोसेस फी चार्ज करती है जिसका विवरण आपको लोन के आवेदन के समय दिया जाता है । जिसका सीधा मतलब यह है कि mpokket इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपको अपने जेब से कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है । मतलब की लोन भी जब चाहे तब और वो भी आकर्षक ब्याज दर पर जिसके लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं है ।

एम पॉकेट इंस्टेंट लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility for Loan from Mpokket app)

एम पॉकेट इंस्टेंट लोन आपको बिना किसी गारंटी  , बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन देता है । आइये जानते है की mpokket से लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेज और पात्रता क्या है –

  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी एक का होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक का किसी भी भारतीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है । 
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए । मतलब की 18 वर्ष से कम उम्र और 30 वर्ष से अधिक की आयु के लोग Mpokket इंस्टेंट लोन ऐप्प से लोन नहीं ले सकते है ।
  • आवेदक का विद्यार्थी होना अनिवार्य है । आवश्यकता होने पर आवेदक को विद्यार्थी प्रमाण पत्र जैसे स्टूडेंट आई कार्ड की फोटो भी देनी पर सकती है ।

एम पॉकेट इंस्टेंट लोन लेने की प्रक्रिया (Mpokket instant Loan Process)

अगर आप भी विद्यार्थी है और एम पॉकेट से लोन लेना चाहते है तो  बस आप हमारे द्वारा नीचे दिये दिशा निर्देशों का पालन करे और तुरन्त एम पॉकेट से लोन प्राप्त कर ले –

  • आप सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन पर Google Play Store में चले जाएं । वहाँ आप Mpokket लिखे । वहाँ आपको बहुत सारे विकल्प आएंगे जिसमे से सबसे पहला विकल्प आपको Mpokket Instant Loan का होगा जिसे आप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर ले ।
  • अब आप mpokket के ऐप्प को चालू कर ले , जहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा । मोबाइल नंबर दे कर अपना खुद का पासवर्ड बना ले जो भविष्य में mpokket ऐप्प पर लॉगिन करने में काम आएगा । इसके बाद ओ टी पी वेरिफिकेशन करके आगे बढ़े ।
  • अगले पेज पर आपको अपने लोन की राशी का चयन करने का विकल्प आएगा जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन लें । लोन की राशी चुनते ही आपके सामने आपको कुल लोन , उसकी प्रोसेस फी , और कुल भुगतान के साथ – साथ भुगतान कि तारीख का विवरण आ जायेगा । इसके बाद आपको अप्लाई करे के विकल्प का चयन करना होता है ।
  • अब आपको अपनी निजी जानकारी देनी होती है , जिसमे सबसे पहले अपनी जन्म की तारीख को देना होता है । इसके बाद आपको अपनी केवाईसी की जाँच करनी होती है जिसके लिए आप आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी भी एक दस्तावेज को चुन सकते है । याद रखे कि जिस भी दस्तावेज को आप चुनेंगे उसका फोटो भी आपको अपलोड करना होता है वो भी ओरिजिनल दस्तावेज का ।
  • इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी और उसके फोटो को अपलोड करना होता है । जिसके बाद आपके पैन कार्ड की सत्यता की जाएगी ।
  • इसके बाद आपको अपनी सेल्फी को अपलोड करना होता है । सेल्फी अपलोड करने के बाद आपको अपनी निजी जानकारी देनी होती है ।
  • अब आपको अपने दस्तावेजों के साथ एक छोटी सी वीडियो अपलोड करने के लिए कहा जायेगा जिसे आप बना कर अपलोड कर दे ।
  • सब पूरा होने के बाद विद्यार्थी को कुछ अन्य जानकारी और लोन का इस्तेमाल किस जगह पर होगा उसे भी बताना होता है ।
  • इसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी दे कर लोन के आवेदन को पूरा कर सकते है । आवेदन पूरा करने के बार mpokket कुछ ही समय में आपके लोन को स्वीकृति प्रदान करता है । जिसके बाद आपको mpokket द्वारा दिए गए एग्रीमेंट को साइन करना होता है और उसके बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशी आ जाती है ।

एम पॉकेट इंस्टेंट लोन के प्रकार (Mpokket Loan Type)

वैसे तो बहुत सारे लोन ऐप्प है जो सैलरी और बिजनेस मैन के लिए इंस्टेंट लोन की सुविधा देते है परंतु M Pokket एक मात्र ऐसा ऐप्प है जो सिर्फ विद्यार्थियों को ही लोन देने का कार्य करती है । Mpokket पर अभी फिलहाल तो आपको विद्यार्थियों के लिए ही लोन देने की सुविधा है लेकिन ऐप्प पर आपको सैलरी और सेल्फ एम्प्लाइज का भी विकल्प मौजूद है जो की भविष्य में दी जाने वाली लोन सुविधा है ।

तो हम देख सकते है कि Mpokket इंस्टेंट लोन के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी अपनी छोटी मोटी जरूरत को तुरन्त कैसे पूरा कर सकते है जिसके लिए उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होती है । तो अगर आप भी विद्यार्थी है और आपकी पॉकेट मनी खत्म हो गयी है तो चिंता मत करे तुरंत ही Mpokket Instant Loan ऐप्प से लोन ले सकते है वो भी कुछ घंटों में ही ।

FAQS Mpokket

प्रश्न – Mpokket App पर अपना प्रोफाइल कैसे अप्रोव करे ?

उत्तर – आप अपने बारे में , अपनी शिक्षा के बारे में , केवाईसी की जानकारी और वीडियो को अपलोड करें । इसके बाद उसकी सत्यापन के लिए mpokket जाँच करेगी इसके बाद आपका प्रोफाइल स्वीकृति हो जाएगा ।

प्रश्न – Mpokket App लोन की पेमेंट कैसे करे ?

उत्तर – Mpokket App से लिये लोन के भुगतान के लिए आप ऐप्प के ट्रांसेक्शन के विकल्प में PAY NOW के विकल्प में जाकर कर सकते है ।

प्रश्न – Mpokket App लोन की राशी कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर – आप Mpokket लोन से प्राप्त ऋण की राशी अपने बैंक खाते में या paytm वॉलेट में भी ले सकते है । आवेदन करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होता है ।

प्रश्न – Mpokket App पर अपने लोन की जानकारी कहा देख सकते है ?

उत्तर – Mpokket App से लिये गए लोन की जानकारी आपको ऐप्प के ट्रांसेक्शन के विकल्प में मिलती है । जहाँ आप देख सकते है कि आपने Mpokket से कितने का लोन लिया है , उसकी डेट , प्रोसेस फीस इत्यादि ।

प्रश्न – Mpokket n App लोन की ब्याज दर ( Rate of interest ) क्या है ?

उत्तर – Mpokket से प्राप्त होने वाले लोन पर सालाना कम से कम 36% ब्याज लिया जाता है ।

इन्हें भी अवश्य पढ़ें

Mobile App se loan kaise le

Scroll to Top