स्मार्ट कॉइन ऐप्प लोन Smart Coin App Loan स्मार्ट कॉइन ऐप्प से लोन कैसे ले

आज के दौर में हर किसी को लोन की जरूरत होती है , ऐसे में पहले की अपेक्षा लोग साहूकारों की जगह बैंक से लोन लेना ज्यादा अच्छा समझते है लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना होता है , अपने दस्तावेज देने होते है , उनका वेरिफिकेशन होने में समय भी लगता है । अगर आपको तुरंत पैसे की जरूरत है तो आप भी बैंक लोन के बारे में नहीं सोचते है , आप अपने  दोस्त , रिश्तेदारों , आस पड़ोस या साहूकार के पास चले जाते है । लेकिन कई बार ये लोग भी आपकी मदद नहीं करते है । ऐसे में हम सोचते है कि शायद कोई ऐसा सिस्टम होता कि हमें तुरन्त लोन मील जाता । तो आपको बता दे कि ऐसा अब स्मार्ट कॉइन के द्वारा संभव हो गया है । जहाँ आपको छोटे तौर पर कुछ घंटों में ही लोन के पैसे आपके बैंक खाते में चले जाते है और वो भी बिना किसी गारंटी के । चौक गए , जी हाँ Smart Coin App से आप भी लोन ले सकते है वो भी तुरंत । आज हम आपको बताने वाले है कि Smart Coin App लोन क्या है , Smart Coin App से लोन कैसे ले , Smart Coin App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है इत्यादि ।

स्मार्ट कॉइन लोन क्या है (What is Smart Coin Loan)

बदलते दौर में हर चीज डिजिटल हो रही है खास कर बैंकिंग सेवा । ऐसे में स्मार्ट कॉइन ने एक एप्लिकेशन शुरू किया है जहाँ से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से 1000/- रु से 70000/- रुपये तक का लोन तुरन्त ले सकते है । आपको बस अपने लोन का आवेदन Smart Coin App पर करना होता है । आवेदन करने कर बाद आपके CIBIL की जाँच होती है और उसके ऊपर आपको लोन की राशी दी जाती है । ये पूरी प्रक्रिया को पूरा करने और लोन के पैसे आपके बैंक खाते में आने के लिए कम से कम 30 मिनट और अधिक से अधिक 4 घंटों का समय लगता है । लोन की राशी का भुगतान करने के लिए आपकी कम से कम 91 दिन और अधिक से अधिक 270 दिनों का विकल्प दिया जाता है जिसे आप को खुद से चुनना होता है । Smart Coin App से लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है और नहीं कोई दस्तावेजों को कहीं जमा करना होता है । स्मार्ट कॉइन ऐप्प बहुत ही सरल और साधारण है । आपको आवेदन करने में अधिक से अधिक 10 मिनट का समय लगता है और आपके दस्तावेजों की जाँच भी डिजिटल ही हो जाती है । Smart Coin App  पर दिया जाने वाला लोन APR 20% से 36% के ब्याज दर पर ही मिल जाता है । मतलब की लोन भी तुरंत और वो भी इतने कम ब्याज दर पर जहाँ कोई गारंटी भी नहीं लगती है ।

स्मार्ट कॉइन ऐप्प से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents need for Loan from Smart Coin)

स्मार्ट कॉइन ऐप्प आपको बिना किसी सुरक्षा , बिना किसी आय प्रमाण पत्र के लोन देता है । आइये जानते है की लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी

स्मार्ट कॉइन ऐप्प से लोन लेने की प्रक्रिया ( Smart Coin Loan Process )

स्मार्ट कॉइन ऐप्प से लोन लेना बहुत ही आसान है । बस आप हमारे द्वारा बताए दिशा निर्देश का अनुसरण करे और स्मार्ट कॉइन से लोन प्राप्त कर ले – 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जा कर Smart Coin लिखे , आपके समाने स्मार्ट कॉइन पर्सनल लोन ऐप्प आ जायेगा । उस ऐप्प को अपने मोबाइल में डाऊनलोड कर ले ।
  • अब ऐप्प को खोले , आपके सामने रेजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा । आप को रेजिस्ट्रेशन के विकल्प में आगे बढ़ना है जहाँ आपको अपनी भाषा का चयन करना होता है । अपना नाम पैन कार्ड के अनुसार और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है ।
  • इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करनी होती है ।
  • अब आपको अपनी निजी जानकारी देनी होती है , जिसमे आपके जन्म की तारीख , पता , पिन कोड देना होता है ।
  • इसके अगले भाग में आपकी आमदनी की जानकारी देनी होती है जिसमे की आप क्या करते है – जॉब / बिज़नेस , आपकी मासिक आय को भी दर्ज करें साथ में अपना पैन कार्ड नंबर भी दर्ज करके आगे बढ़े ।
  • इसके बाद आपके सामने लोन की राशी दिखाई देती है जो कि स्मार्ट कॉइन के द्वारा प्रदान की जयगी । 
  • अब आपको दिए हुए लोन राशी को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े और अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर दे । इसके बाद आपको सेल्फी लेने के विकल्प में अपनी सेल्फी अपलोड कर दे । 
  • इसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज कर दे । इस तरह लोन के आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।
  • इसके बाद आपके सामने लोन एग्रीमेंट आएगा उसे ध्यान से पढ़ कर , पेमेंट के लिए स्वीकृति प्रदान कर दे । कुछ घंटों में लोन की राशी आपके खाते में चली जायेगी ।

स्मार्ट कॉइन लोन पेमेंट कैसे करे (Smart Coin Loan Payment Process)

आपको बता दे कि आप अपने लोन की पेमेंट करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है । आप अपने मोबाइल से ही पेमेंट कर सकते है । लोन पेमेंट की प्रक्रिया निम्नलिखित है – 

  • सबसे पहले Smart Coin App को खोल ले । 
  • वहाँ आपको मेनू के विकल्प में MY PAYMENT में जाना होता है। 
  • अब आपको पेमेंट मोड का चयन करना है  जिसमे डेबिट कार्ड / नेफ्ट / यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते है ।
  • इस बात का ध्यान रखे कि लोन का पेमेंट , अंतिम तारीख से पहले ही जमा कर दे नहीं तो आपको इसके लिए फाइन देना पर सकता है । जल्द पेमेंट करने से आपकी क्रेडिट रेटिंग अच्छी भी होती है ।
  • लोन की आखिरी क़िस्त जमा करने के बाद Smart Coin आपको NOC भी प्रदान करती है ।

ईस तरह हमने आप को बताया की कभी भी एमरजेंसी में पैसे की जरूरत होने पर कैसे तुरन्त स्मार्ट कॉइन से लोन प्राप्त कर सकते है । 

FAQ Smart Coin Loan App

प्रश्न – Smart Coin App पर अपनी निजी जानकारी ( Profile ) कैसे बदले ?

उत्तर – आप Smart coin app के मेनू विकल्प में MY PROFILE के विकल्प में जाकर अपनी निजी जानकारी बदल सकते है , जिसमे आपका पता , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , बैंक अकाउंट की जानकारी आदि ।

प्रश्न – Smart Coin App लोन की पेमेंट कहा देखे ?

उत्तर – Smart Coin App से लिये लोन के भुगतान या किये गए भुगतान की जानकारी के लिए आप ऐप्प के मेनू में MY PAYMENT के विकल्प में जाकर देख भी सकते है और कर भी सकते है ।

प्रश्न – Smart Coin App पर बैंक खाते की जानकारी कैसे बदले ?

उत्तर – अगर आप बैंक खाते की जानकारी बदलना चाहते है तो Smart Coin App के मेनू विकल्प में MY BANK DETAILS के विकल्प में जा कर बदल सकते है ।

प्रश्न – Smart Coin App पर अपने लोन की जानकारी कहा देख सकते है ?

उत्तर – Smart Coin App से लिये गए लोन की जानकारी आपको ऐप्प के मेनू विकल्प में MY LOAN में मिलता है । जहाँ आप देख सकते है कि आपने Smart Coin से कितने का लोन लिया है , उसकी डेट , प्रोसेस फी इत्यादि ।

प्रश्न – Smart Coin App लोन की ब्याज दर ( Rate of interest ) क्या है ?

उत्तर – Smart Coin से प्राप्त होने वाले लोन पर सालाना कम से कम 20 % और अधिक से अधिक 36 % तक होती है जो घटते क्रम में होती है ।

प्रश्न – Smart Coin लोन की प्रोसेस फी कितनी होती है ? 

उत्तर – हर प्रकार के लोन के लिए बैंक और गैर बैंकिंग संस्थान ग्राहक से प्रोसेस फी लेते है । ये प्रोसेस फी आपके दस्तावेजों की छानबीन , आपको उनके द्वारा दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के बदले ली जाती है । Smart Coin की प्रोसेस फी फिक्स नहीं होती है । ये आपके लोन की राशी के ऊपर निर्भर करता है और साथ ही आप समय – समय पर आपको इसमें छूट भी मिलती रहती है ।

इन्हे भी अवश्य पढ़ें

Navi Personal Loan App

Scroll to Top