टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ऐप्प (Tata Capital Personal Loan App)

पर्सनल लोन , बैंक या किसी गैर बैंकिंग वित्त संस्थानों द्वारा बिना किसी भी प्रकार के सुरक्षा के दिये जाने वाले ऋण को कहते है । पर्सनल लोन को बहुत ही साधारण और कम दस्तावेजों में प्राप्त किया जा सकता है । पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने किसी भी कार्य के लिए कर सकते है जैसे कि घर की शादी में होने वाले खर्च के लिए , किसी भी प्रकार के मेडिकल एमरजेंसी होने पर , अचानक टूर पर जाने के लिए या इसी प्रकार के किसी भी अचानक आने वाले खर्च के लिए कर सकते है । पहले के दौर में पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आमदनी यानी फिक्स इनकम का होना अनिवार्य था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब वे लोग भी पर्सनल लोन ले सकते है जिनकी आय कम है या आय तो है लेकिन उसके कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है । कुछ वर्षों पहले तक अगर आप को किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए बैंक या गैर बैंकिंग वित्य संस्थानों के चक्कर लगाने होते थे पर अब ऐसा नहीं है । बदलते समय में जब सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो लोन लेने के लिए भी अब बैंकों के चक्कर लगाने नहीं होते है । बहुत सारी कम्पनियों ने डिजिटल लोन की सुविधा देनी शुरू कर दी है । डिजिटल लोन का मतलब घर बैठे लोन लेना । डिजिटल प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए आपको उस कंपनी के ऐप्प को डाऊनलोड करना होता है जहाँ आपको अपनी निजी जानकारी , अपने आय की जानकारी , अपना पैन कार्ड , आधार कार्ड , बैंक अकाउंट की जानकारी और कुछ – कुछ ऐप्प में आय का प्रमाण पत्र देना होता है । आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन कुछ घंटों में डिजिटल वेरिफिकेशन के माध्यम से हो जाता है जिसके पश्चात आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में चली आती है । आज हम आपको इसी प्रकार के एक पर्सनल लोन ऐप्प के बारे में बताने वाले है । इस लोन ऐप्प को टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ऐप्प कहते है । इस ऐप्प के जरिये आप घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते है तो आइए जानते है क्या है टाटा कैपिटल लोन ऐप्प , टाटा कैपिटल लोन की योग्यता क्या है , टाटा कैपिटल लोन ऐप्प के लिए आवश्यक दस्तावेज , टाटा कैपिटल लोन कितने प्रकार के होते है और भी इस ऐप्प से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां क्या है ।

टाटा कैपिटल लोन ऐप्प क्या है (What is Tata Capital Loan App)

देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी का नाम ले और टाटा ग्रुप का नाम सबसे ऊपर न आये ऐसा नहीं हो सकता है । टाटा ग्रुप की ही एक कंपनी है टाटा कैपिटल लिमिटेड है जो कि एक गैर वित्त संस्था है । डिजिटाइजेशन के दौर में टाटा कैपिटल ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन लोन देने के लिए एक ऐप्प शुरू किया है । इस ऐप्प के जरिये आप टाटा कैपिटल के द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं जो कि एक ही ऐप्प में मौजूद है जिसमे नौकरी पेशा लोगो के लिए पर्सनल लोन , बिज़नेस मैन के लिए बिजनेस लोन , होम लोन , लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी , लोन अगेंस्ट सिक्युरिटी , पुरानी गाड़ियों के लिए लोन , म्यूच्यूअल फण्ड , लाइफ इन्सुरेंस , जनरल इन्सुरेंस , क्रेडिट कार्ड , EMI कार्ड की सुविधा प्रदान करता है । हर एक के लिए आवेदन अलग – अलग कर सकते है । इतनी सारी सुविधाएं वो भी एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर बहुत ही कम कंपनियों के द्वारा दी जाती है । टाटा कैपिटल पर्सनल और बिजनेस लोन 25 लाख तक प्रदान करती है जिसे अधिक्तम 5 वर्षों के लिए दिया जाता है । वहीं होम लोन 30 वर्षों के लिए , लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी 15 वर्षों के लिए दिया जाता है । होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी की राशि आपके आय और प्रोपर्टी की वैल्यू के ऊपर निर्धारित किया जाता है । वहीं पुरानी कार लोन 6 वर्षों के लिए दिया जाता है इसकी भी राशि कार की अभी की कीमत के अनुसार निर्धारित की जाती है । टाटा कैपिटल आपको क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है ।

टाटा कैपिटल लोन की योग्यता (Eligibility For Loan from Tata Capital Loan App)

जैसा कि हमने आपको बताया कि टाटा कैपिटल विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देता है तो इसके लिए पात्रता भी अलग – अलग होगी तो आइए जानते है कि टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है – 

  • पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आवेदक का भारतीय मूल का निवासी होना अनिवार्य है ।
  • लोन लेने के लिए आवेदक का पैन कार्ड होना आवश्यक है ।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक की मासिक आय 15000 / रु या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास किसी भी भारतीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है और नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए ।
  • होम लोन लेने के लिए आवेदक के पास खरीदे जाने वाले प्रोपर्टी के दस्तावेज की कॉपी और सेल एग्रीमेंट होना अनिवार्य है । वहीं जमीन पर घर बनाने या मरमत का कार्य करने के लिए प्रोपटी के दस्तावेज पूरे और खुद के नाम पर या परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर भी हो सकता है ।
  • लोन अगेंस्ट प्रोपटी के लिए आवेदक की प्रोपटी खुद या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर होना अनिवार्य है और साथ ही प्रोपटी के सारे दस्तावेज मौजूद होने चाहिए ।
  • पुरानी कार खरीदने के लिए आवेदक के पास गाड़ी के पेपर की कॉपी होनी चाहिए ।
  • बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक के पास इनकम टैक्स रिटर्न्स की फाइल का होना अनिवार्य है ।

टाटा कैपिटल लोन आवेदन (Tata Capital Loan Application)

अगर आप भी टाटा कैपिटल लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते है तो नीचे बताये गये दिशा निर्देशों की मदद से आसानी से लोन का आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Tata Capital Personal Loan app डाऊनलोड कर ले या आप इस लिंक के जरिये भी टाटा कैपिटल लोन ऐप्प को अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर सकते है –  https://play.google.com/store/apps
  • इसके बाद आप ऐप्प को चालू कर ले । चालू करते ही आपके सामने Apply For Loan का विकल्प दिखेगा जिसे आप क्लिक करके आगे बढ़े ।
  • आगे आपके सामने ऐप्प पर मौजूद सभी सुविधाएं चली आएगी । आप जिस भी लोन के लिए आवेदन करना है उस विकल्प का चयन कर ले । हमने पर्सनल लोन के विकल्प को चुना है ।
  • पर्सनल लोन पर जाते ही आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होता है और उस पर आए ओ टी पी को दर्ज करके आगे बढ़ना है । वहाँ आपसे आपके मोबाइल की परमिशन माँगी जाएगी जिसे आप को स्वीकृति देनी होगी ।
  • अगले भाग में आपको फॉर्म भरने के विकल्प का चयन करके आगे बढ़ना है । जहाँ आपको अपनी आय की जानकारी देनी होती है जिसमे आपकी सैलरी कैसे आती है , आपकी कंपनी का नाम , आपकी सैलरी , महीने की मौजूदा EMI की राशी , पैन कार्ड का नंबर , आपका कुल एक्सपीरियंस , किस क्षेत्र में जॉब करते है  और आपकी ऑफिसियल ईमेल आईडी कि जानकारी देनी होती है ।
  • इसके बाद आपके सामने लोन की राशि को चुनना होता है और कितने वर्ष के लिए लेना है उसका चुनाव करके आगे बढ़ना होता है ।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन केवाईसी करना होता है । जिसके बाद वहाँ माँगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर ले । 

टाटा कैपिटल लोन के प्रकार (Tata Capital Loan Type)

टाटा कैपिटल ऐप्प पर आप निम्नलिखित लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते है –

  • नौकरी पेशा लोगो के लिए बिना सिक्युरिटी के 25 लाख तक का पर्सनल लोन ।
  • बिजनेसमैन के लिए बिना किसी सिक्युरिटी के 25 लाख तक का बिजनेस लोन ।
  • 1 करोड़ तक का होम लोन वो भी 30 वर्षों तक के लिए ।
  • 5 करोड़ तक का लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी 15 वर्षों के लिए ।
  • पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ।
  • लोन अगेंस्ट सिक्युरिटी जैसे फिक्स डिपॉजिट पर लोन ।
  • क्रेडिट कार्ड
  • कंज्यूमर लोन के लिए EMI कार्ड ।
  • लाइफ इंसोरेंस
  • जनरल इंसोरेंस
  • फिक्स डिपॉजिट
  • म्यूच्यूअल फण्ड

तो इस तरह हमने आपको आज Tata capital Loan app के बारे में बताया है। अगर आप लोन लेने की सोच रहे है तो आज ही अपने मोबाइल पर टाटा कैपिटल लोन ऐप्प डाऊनलोड करे और घर बैठे ही लोन की सुविधा प्राप्त कर ले । इतनी सारी सुविधाएं वो भी एक ही ऐप्प में आपको बहुत ही कम देखने को मिलती है और जब बात टाटा कंपनी की हो तो वो हमारे देश का गर्व भी है और भरोसा भी है ।

FAQ TATA Capital Loan

प्रश्न – टाटा कैपिटल लोन की प्रोसेस फी क्या है ?

उत्तर – किसी भी लोन के ऊपर बैंकों और कंपनी के द्वारा लोन की सुविधा देने के लिए एक छोटी से फी चार्ज करती है जिसे प्रोसेस फी कहते है । टाटा कैपिटल पर लिए गए लोन की प्रोसेस फी आपके लोन की राशि के ऊपर निर्भर करता है ।

प्रश्न – टाटा कैपिटल पर लिए गए लोन का भुगतान कैसे कर सकते है ?

उत्तर – टाटा कैपिटल पर लिए गए लोन का भुगतान आप ECS के माध्यम से कर सकते है ।

प्रश्न – टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कितने समय में मिल जाता है ?

उत्तर – आपके आवेदन के 24 घंटों के अंदर ही आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में चली आती है ।

प्रश्न – टाटा कैपिटल पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे देखे ?

उत्तर – टाटा कैपिटल पर्सनल लोन का स्टेटस आपको लोन ऐप्प पर ही मिल जाती है ।

प्रश्न – टाटा कैपिटल लोन का कस्टमर केअर नंबर क्या है ?

उत्तर – टाटा कैपिटल पर्सनल लोन का कस्टमर केअर नंबर 1860 209 6060 है । इसके अलावा ईमेल आईडी customerservice@tatacapital.com  है ।

इन्हें भी अवश्य पढ़ें :-

Dhani App से loan कैसे ले

Scroll to Top