फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प (Flex salary instant personal loan App)

आज कल डिजिटल लोन की माँग बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है । डिजिटल लोन एक इंस्टैंट पर्सनल लोन प्लेट फार्म है जो कि आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ – साथ बैंक स्टेटमेंट , सैलरी स्लिप की सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से लोन प्रदान करती है और वो भी बिना किसी प्रकार की गारंटी के । इंस्टैंट लोन को शुरू करने का उद्देश्य ही है कि इंसान की छोटी मोटी पैसो की जरूरतों के लिये ऋण प्रदान किया जाय । इंस्टैंट पर्सनल लोन आप कहीं से और कभी भी ले सकते है। इंस्टैंट लोन में न तो आपका फिजिकल वेरिफिकेशन होता है और न ही आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने होते है । बस आपको अपनी मोबाइल पर एक ऐप्प डाऊनलोड करना होता है , अपनी निजी जानकारी देनी होती है और अपनी आय के बारे में बताना होता है जिसके आधार पर आपके दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन होता है और आपकी लोन राशि आसानी से आपके बैंक खाते में चली आती है । इस प्रकार के बहुत सारे ऐप्प आपको मिल जाएंगे लेकिन हमारी माने तो  फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प सबसे बेहतर इंस्टैंट पर्सनल लोन देता है । आज हम आपको फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से बताने वाले है जैसे फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प क्या है , फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प की योग्यता क्या है , फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है , फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प कितने प्रकार के लोन देता है और इस ऐप्प से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां क्या है ।

फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प क्या है ( What is Flex salary instant personal loan app )

फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन Vivifi India finance private limited कम्पनी के द्वारा पर्सनल लोन देती है । vivifi  फाइनेंस अपने Flex Salary लोन ऐप्प के जरिये नौकरी पेशा लोगो के लिए 4000 /- रु से 200000/- रु तक का ऋण देती है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प आपको ली गई लोन की राशि को वापस करने के लिए 10 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय प्रदान करती है । ऋण भुगतान की समय सीमा  लोन की राशि के उपर निर्भर करती है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प के द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन आपको सालाना अधिकतम 36% के ब्याज दर पर ही उपलब्ध है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन आपको कम से कम दस्तावेजों पर ही इंस्टैंट लोन प्रदान करती है। फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन आपके द्वारा किये गए ऋण के आवेदन को अधिक्तम 24 घण्टों में प्रदान करती है और ऋण का पैसा आपके सैलरी बैंक खाते में डिपॉजिट कर देती है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन ऐप्प आपको क्रेडिट लाइन की सुविधा भी प्रदान करता  है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है और आपको ब्याज भी उसी इस्तेमाल किये गए पैसे के ऊपर 1.5 % के हिसाब से देना होता है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन ऐप्प में मौजूद क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करके आप किसी भी QR कोड को स्कैन करके अपने बिल का भुगतान भी कर सकते है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन लेने पर आपको प्रोसेस फी भी देनी होती है जो कि आपके ऋण की राशि से काट ली जाती है और बाकी की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। प्रोसेस फी आपको फ्लेक्स सैलरी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए आपसे ली जाती है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन आप कभी भी और कहीं से भी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है । फ्लेक्स सैलरी पर्सनल लोन आपको पर्सनल लोन के साथ – साथ शादी के लिए अलग से wedding लोन भी प्रदान करता है । इसके अलावे आप कहीं घूमने जा रहे है और आपके पास पैसे कम है तो आप फ्लेक्स सैलरी से इंस्टैंट Travel लोन भी ले सकते है । आपको बता दे कि आप जॉब करते हुए कोई प्रोफेसनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे है और आपकी फीस जमा करने के लिए पैसे कम है तो आप फ्लेक्स सैलरी लोन से इंस्टैंट Executive Education Loan ले सकते है । फ्लेक्स सैलरी से आप Advance Salary Loan भी ले सकते हैं ये आपके सैलरी के ऊपर निर्भर करता है ।

फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन की योग्यता ( Eligibility for Flex salary instant personal Loan )

अगर आप भी फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक योग्यता और जरूरी दस्तावेज के बारे में जान ले ताकि आपको लोन लेते समय कोई कठिनाई न हो – 

  • आवेदक कर्ता का भारत का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक कर्ता की उम्र  कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 58 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक कर्ता को नौकरी के कम से कम 1 वर्ष पूरे होने चाहिए ।
  • आवेदक की मासिक आय 8000 /- रु या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक कर्ता के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक कर्ता के पास वर्तमान की सैलरी स्लिप होना अनिवार्य है।
  • आवेदक कर्ता के पास सैलरी बैंक एकाउंट का 6 महीनों का स्टेटमेंट PDF में होना चाहिए ।
  • आवेदक कर्ता के पास कंपनी की ईमेल आईडी / कम्पनी का फ़ोन नंबर और वैध मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है ।

फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन की प्रक्रिया ( Flex Salary Instant loan process )

  • फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से Flex Salary Instant Loan ऐप्प को डाऊनलोड कर ले या हमारी बताई गई लिंक पर सीधे क्लिक करके भी ऐप्प को डाऊनलोड कर सकते है – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.flexsalary/ 
  • ऐप्प डाऊनलोड करने के बाद उसे चालू कर ले और Apply for loan के विकल्प में चले जाएं जहाँ आपको अपना नाम पैन कार्ड के आधार पर दर्ज करना होता है । उसके बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके अपना एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड का चयन कर लें। यहाँ पासवर्ड आप अपने मन के मुताबिक दे सकते है जो कि भविष्य में ऐप्प पर लॉगिन करने के काम आएगी । इसके बाद अपना पैन नंबर और मोबाइल दर्ज कर के आगे बढ़े । इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेरिफिकेशन करके अपना पंजीकरण पूरा कर ले ।
  • पंजीकरण के पश्चात आपके सामने लोन आवेदन फॉर्म चला आएगा जिसमे सबसे पहले आपको अपने निवास स्थान की पूरी जानकारी देनी होती है जिसमें घर नंबर / मुहल्ले का नाम / रोड का नाम / पिन कोड / शहर का नाम / जिले का नाम / लैंड मार्क / कितने वर्षों से निवास कर रहे है ।
  • इसके बाद आपको अपनी जन्म की तारीख और अपने Gender को दर्ज करना होता है ।
  • अगले भाग में आपको अपने जॉब की जानकारी देनी होती है जिसमे आपको नौकरी का प्रकार / पद / कुल तजुरबा / कार्यरत कम्पनी का नाम / कम्पनी का फ़ोन नंबर / ऑफिसियल ईमेल आईडी / ऑफिस का पिन कोड / शहर / राज्य / ऑफिस का पूरा पता / अपने नौकरी कब से शुरू की है उसकी तारीख / आपकी ग्रॉस आय और नेट सैलरी / सैलरी कब आती है और कैसे आती है ।
  • इसके बाद आपको अपने सैलरी बैंक खाते की जानकारी देनी होती है जिसमे बैंक का आईएफएससी कोड / बैंक का नाम / ब्रांच का नाम / बैंक खाता नंबर / UPI आईडी को दर्ज करना होता है ।
  • इसके बाद आपको अपने परिवार के किसी भी एक सदस्य का नाम और मोबाइल नंबर देना होता है । इस प्रकार आप अपने लोन के आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते है । इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की फोटो को अपलोड करना होता है । 
  • इसके बाद आपके CIBIL की जाँच करके कुछ समय में ही आपको दिए जाने वाले लोन कि राशि आपके सामने चली आती है जिसे आप अपनी पसंद से चुन सकते है । जिसके बाद आपको डिजिटल लोन एग्रीमेंट साइन करना होता है और फिर आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में चली आती है ।

फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन के प्रकार ( Type of loan from Flex Salary instant personal loan )

फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प आपको सिर्फ पर्सनल क्रेडिट लाइन की सुविधा ही प्रदान नहीं करता इसके अलावा निम्नलिखित लोन की सुविधा भी देता है –

  • इंस्टैंट कैश लोन ।
  • ट्रेवल लोन ।
  • शादी के लिए लोन ।
  • प्रतिनिधि एडुकेशन लोन ।
  • एडवांस सैलरी लोन ।

तो इस प्रकार हम कह सकते है कि किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन लेना हो या क्रेडिट लाइन लेना हो या कहीं QR कोड के माध्यम से पेमेंट करना हो तो फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन ऐप्प पर ये सारी सुविधाएं आपको तुरंत मिल जाती है और इसके लिए आपको अलग – अलग ऐप्प की जरूरत नहीं होती है । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप्प बहुत ही आसान और सरल है जिसे आप हमारे द्वारा बताये गये दिशा निर्देशों के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है और वो भी बिना किसी परेशानी के । सोचिए मत अगर है पैसे की जरूरत तो किसी के पास हाथ न फैलाये बस अपना मोबाइल उठाये और फ्लेक्स सैलरी से पर्सनल लोन ले और वो भी कुछ ही घंटों में ।

FAQs Flex Salary instant personal Loan

प्रश्न – क्या फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट लोन किसी भी एकाउंट में ले सकते है ?

उत्तर – नहीं । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन की राशि आपकी सैलरी एकाउंट में ही ले सकते है ।

प्रश्न –  फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन के लिए क्या नेट बैंकिंग अनिवार्य है ?

उत्तर – नहीं । फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन के लिए नेट बैंकिंग अनिवार्य नहीं है । 

प्रश्न –  लोन की राशि का भुगतान कैसे कर सकते है ?

उत्तर – ऋण की राशि का भुगतान करने के लिए E Mandate फॉर्म को ऑनलाइन भरना होता है जिसके पश्चात हर महीने आपके EMI की राशि बैंक खाते से चली जाती है । 

प्रश्न – फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन की प्रोसेस फी कितनी लगती है ?

उत्तर – फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन की प्रोसेस फी आपके लोन की राशि के ऊपर निर्भर करती है जो आपके लोन के प्रोसेस के दौरान ही निर्धारित की जाती है । ये राशि 300 रु से 700 रु तक की हो सकती है ।

प्रश्न – फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन कस्टमर केअर नंबर क्या है ?

उत्तर – अगर आपको फ्लेक्स सैलरी इंस्टैंट पर्सनल लोन से किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी लेनी हो तो आप support@flexsalary.com/  पर ईमेल कर सकते है या 9908795151 नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते है या 040 – 46175151 नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते है ।

इन्हे भी अवश्य पढ़ें :-

रुपिरेडी इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प (RupeeRedee personal loan app)

Scroll to Top