Money view app से loan कैसे ले

दोस्तों आज हमेशा आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि मनी व्यू एप क्या है ?और उसके लाभ क्या हैं? और साथ ही साथ मनी व्यू ऐप Money view से लोन लेने का प्रोसेस क्या है? आदि जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी आपको आर्टिकल के  किसी भी पार्ट को स्किप नहीं करना है यह आप आर्टिकल कि किसी भी पार्टी को  स्किप करेंगे तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरुप आपको मनी व्यू ऐप यूज करने में समस्या होगी ।इसीलिए आप सब से विनम्र निवेदन है आप मनी व्यू एप की संपूर्ण लाइन ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको कोई समस्या ना हो।

Money view ऐप क्या है ?

मनी व्यू ऐप से आप घर  बैठे ऑनलाइन इंसटेंट तरीके से लोन प्रोवाइड कराने वाला एक ऐप है ।जिसके माध्यम से आप ₹500000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। जो इसकी अधिकतम राशि है न्यूनतम राशि इसकी ₹10000 है।

मनी व्यू ऐप से लोन लेने की योग्यता क्या है ?

मनी व्यू एप से लोन लेने की योग्यता यह है कि आप भारत के नागरिक हो और साथ ही साथ आप की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 57 साल हो और साथ ही साथ सिबिल स्कोर 600 हो और एक्सपीरियंस स्कोर 750 हो और जो व्यक्ति किसी भी राज्य में रहता हो और ₹13500 कमाता हो और  उसका सिबिल स्कोर 6 00 हो तो वह मनी व्यू ऐप से लोन ले सकता है ।और साथ ही साथ जो व्यक्ति ₹20000 महीने कमाता है और सिविल स्कोर  650 हो वह व्यक्ति सिर्फ दिल्ली  एनसीआर से लोन ले सकता है ।और जो व्यक्ति ₹15000 महीने कमाता हो  और मुंबई में रहता हो।वह व्यक्ति मुंबई से लोन ले सकता है।

मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट क्या है ?

मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है और साथ ही साथ पैन कार्ड है और इसके साथ आपका एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली का बिल और टेलीफोन का बिल आदि और आपका इनकम प्रूफ जैसे आय प्रमाण पत्र और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट इतनी डॉक्यूमेंट यदि आपके पास हैं तब आप मनी व्यू ऐप से लोन ले सकते हैं।

मनी व्यू ऐप क्या एक ऑथेंटिक ऐप है ?

मनी व्यू ऐप  एक ऑथेंटिक ऐप है ।इसका प्रमाण यह है कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और साथ ही साथ 4.5 की रेटिंग मिली हुई है। और यह ऐप एनबीएफसी के रूप में आरबीआई के पास रजिस्टर है इसीलिए आप इस ऐप के ऊपर ट्रस्ट कर सकते हैं।

मनी व्यू ऐप से लोन कैसे ले ?

मनी व्यू ऐप  से लोन लेने के लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा होना चाहिए और साथ ही साथ आपकी स्मार्टफोन का वर्जन अपडेटेड होना चाहिए।

मनी व्यू Money view ऐप से लोन लेने का प्रोसेस क्या है ?

  • (a) सबसे पहले यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे अनलॉक  कर दीजिए।
  • (b) स्मार्ट फोन को अनलॉक करने के बाद अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट डाटा ऑन करिए।
  • (c) इंटरनेट डाटा ऑन करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • (d) गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के बाद उसके सर्च बार  में टाइप करिए मनी व्यू ऐप
  • (e) अब आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना   है और फिर इंस्टॉल कर लेना है।
  • (f) instal  करने के बाद आपको मनी व्यू ऐप में अकाउंट क्रिएट करना रहेगा। अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक जीमेल आईडी से और दूसरा मोबाइल नंबर से।
  • (g) यदि आप मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं उसके लिए आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपको अपना मोबाइल नंबर उस खाली बॉक्स में भरना है ।भरने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करना है। तब फिर आपकी मोबाइल फोन में ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपको फिल अप करना है ।फिल अप करने के बाद वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • (h) जैसे ही आप वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका अकाउंट मनी व्यू में क्रिएट हो जाता है। अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेगा ।आपको उस पर क्लिक करना है।
  • (i) तब फिर आपसे आपका फुल डिटेल्स मांगा जाएगा जिसमें आपका एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ साथ ही साथ आप का आईडी प्रूफ आईडी प्रूफ में आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड और साथ ही साथ इनकम प्रूफ में 3 मंथ बैंक स्टेटमेंट अनिवार्य है।
  • (j) इतना सब  करने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है ।उसके बाद आपसे आपका एक सेल्फी और साथ ही साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • (k) जब आप आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड कर लेंगे। तब आपके सामने अमाउंट का ऑप्शन आएगा आपको जितनी अमाउंट की आवश्यकता है ।आप उतना अमाउंट फिलअप कर सकते हैं।
  • (l) अमाउंट फिल अप करने के बाद मनी व्यू के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे वेरीफाई करने के बाद तब आपके लोन को अप्रूव किया जाएगा। जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। तब आप के  बैंक खाते में लोन की राशि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफर कर दी जाएगी ।यदि आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तब आपको इस  sms माध्यम से सूचित कर दिया जाता है।

मनी व्यू ऐप किस प्रकार का लोन देता है ।

मनी व्यू ऐप पर्सनल लोन देता है। जिसमें स्टूडेंट लोन्स और कार लोन और वेडिंग लोन शामिल रहता है। इसमें पर्सनल लोन की अधिकतम राशि ₹500000 है और न्यूनतम राशि ₹10000 है ।इस पर जो ब्याज है वह ब्याज दर 1.33% मंथली है और प्रतिवर्ष 16% है।

FAQs Money view ऐप

(1) मनी व्यू एप के फाउंडर कौन है

मनी व्यू ऐप के फाउंडर पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल जी हैं

(2) मनी व्यू ऐप के कस्टमर केयर नंबर क्या है

मनी व्यू एप के कस्टमर केयर नंबर है-08045692002

(3) मनी व्यू एप के लोन से रिलेटेड मेल आईडी

मेल आईडी Loan@moneyview.in

(4) मनी व्यू एप का लोन देने का उद्देश्य क्या है?

मनी व्यू ऐप का लोन देने को पर्पज  है वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।

(5) मनी व्यू ऐप  लोन देने के लिए कितना एक्सपीरियंस स्कोर मांगता है

एक्सपीरियंस स्कोर  750

निष्कर्ष :

आप सब से अपेक्षा है कि मनी व्यू एप से रिलेटेड आर्टिकल आप सब को अवश्य पसंद आएगा ।यदि आर्टकिल आप सबको पसंद आता है। तो जरूर इस आर्टिकल को अपने दोस्त या रिलेटिव को शेयर करिए। जिससे वह भी इस आर्टिकल का यूज करके आसानी से लोन प्राप्त कर सके। और साथ ही साथ मुझे ऐसे और आर्टीकल  लाने के लिए प्रोत्साहन भी मिल सके।

इन्हे भी अवश्य पढ़ें

Navi Personal Loan App

Scroll to Top