Navi App से Loan कैसे ले

दोस्तों आज इस आर्टीकल के माध्यम से हम जानेंगे कि navi app से लोन कैसे लें ।और लोन लेने का प्रोसेस क्या है? और साथ ही साथ लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेगा ?और navi app से लोन लेने के फायदे क्या है? Navi app किन किन राज्यों में लोन प्रोवाइड करा रहा है ।आदि जानकारी आपको इस आर्टीकल में दी जाएगी ।बस आपको आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप नहीं करना है ।यदि आप आर्टकिल कि किसी भी पार्ट को स्किप करते हैं तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी ।जिसके परिणाम स्वरूप आपको नवी एप से लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसीलिए आप सब से विनम्र निवेदन है कि आप आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप न करें बल्कि आर्टिकल को लाइन टू लाइन पढ़े ।जिससे आपको कोई समस्या ना हो लोन लेने में।

Navi app  घर बैठे आपको ऑनलाइन लोन प्रोवाइड कराने की सुविधा प्रदान करता है। जिसमें पर्सनल लोन शामिल है और होम लोन शामिल है ।आप इस ऐप के माध्यम से वर्चुअल तरीके से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं ।वह भी कुछ मिनट के अंदर बस आप लोन लेने की जो एलिजिबिलिटी है ।यदि उसे  आप पूरा करते हैं आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

Navi app  आपको आपकी जरूरत के अनुसार आपको लोन प्रोवाइड कराता है ।जैसे किसी -किसी को पर्सनल लोन चाहिए अपनी  आम जरूरत को पूरा करने के लिए। और किसी किसी को होम लोन चाहिए अपने एक  सुंदर घर खरीदने के लिए और साथ ही साथ किसी एक सुंदर घर को बनवाने के लिए और साथ ही साथ किसी नए घर में में शिफ्ट होने के लिए।

(1)पर्सनल लोन क्या है ?

  • किसी व्यक्ति को यदि शादी विवाह करना है तब उसको पर्सनल लोन की  आवश्यकता होती है ,या उसे किसी का कर्ज चुकाना हो तब उसे पर्सनल लोन की आवश्यकता होती है ।लेकिन पर्सनल लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। और कई कागजी कार्रवाई होती है तब जाकर आप को लोन मिल पाता है ।लेकिन navi ऐप के माध्यम से आप घर बैठे वह भी तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ।navi app से  आप  न्यूनतम 10,000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ।और इस पर ब्याज दर 16 परसेंट से लेकर 30% तक लगता है ।और पर्सनल लोन चुकाने की अवधि है 3 महीने से 36 महीने के बीच में आप पर्सनल लोन चुकता कर सकते हैं।

(2)होम लोन क्या है ?

  • नबी ऐप के माध्यम से आप होम लोन प्राप्त कर सकते हैं जिस भी व्यक्ति को एक सुंदर सा घर खरीदना हो या एक सुंदर घर का निर्माण करना हो। तो वह  व्यक्ति navi app के माध्यम से घर बैठे होम लोन प्राप्त कर सकता है। बशर्ते आपको ध्यान रखना है कि आपके प्रोपर्टी के  कुल मूल्य का 90% आपको लोन navi app देता है जैसे आप की प्रॉपर्टी की कीमत एक करोड़ है तब इसके लिए navi app  आपको ₹9000000 लाख रुपए का लोन देगा। इससे आप अपने सुंदर घर के सपनों को साकार कर सकते हैं। navi app  से होम लोन न्यूनतम डेढ़ लाख रुपए से लेकर  अधिकतम 5 करोड रुपए तक लोन ले  सकते हैं। इसका ब्याज 6.95 परसेंट  प्रतिवर्ष है और लोन चुकाने की अवधि 25 वर्ष है ।अर्थात आप धीरे-धीरे करके navi app का लोन  चुका सकते हैं।

Navi app से लोन लेने के लिए बस एक शर्त है आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा होना चाहिए। और आपका मोबाइल फोन हैंग नहीं करता हो ।और आपका मोबाइल फोन का कैमरा क्लियर हो ।यदि आपका स्मार्टफोन में इतनी सुविधा है तो आप बड़ी आसानी navi app से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Navi app से लोन लेने का प्रोसेस क्या है ?

  • (a) सर्वप्रथम यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे पहले अनलॉक करिए।
  • (b) अनलॉक करने के बाद अपने इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • (c) इंटरनेट डाटा को ऑन करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के  एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • (d) प्ले स्टोर के एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद उसके सर्च बार में आपको टाइप  करना है navi app
  • (e) अब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद इंस्टॉल करिए।
  • (f) इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है ऐप को ओपन करने के बाद आपसे navi app आपके फोन की कॉल रिकॉर्डिंग और साथ ही साथ आपकी फाइल मैनेजर से आपका फोटो लेने के लिए कहेगा इसके लिए आप  allow के आइकॉन पर टैप कर दीजिए।
  • (g) जैसे allow का बटन टैप करते हैं वैसे ही आपसे रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा। रजिस्टर करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर को उस रजिस्टर वाले बॉक्स में  फिलअप कर दीजिए ।उसके बाद गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करिए।
  • (h) गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन में ओटीपी आएगा उस ओटीपी को  आप ओटीपी वाले बॉक्स में फिलअप कर दीजिए। उसके बाद ओटीपी वेरीफाई वाले आइकॉन पर क्लिक कर दीजिए।
  • (i) जैसे ही आपका ओटीपी वेरीफाई होगा। तब आप  navi app के होम पेज पर  आ जाएंगे ।वहां आपको होम लोन और पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेगा। आपको जो लोन चाहिए उसको सेलेक्ट करिए।
  • (j) सिलेक्ट करने के बाद आप लोन का अमाउंट  भरिये ।
  • (k) लोन का अमाउंट भरने के बाद अब आपसे आप की बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, आपका डेट ऑफ बर्थ ,आप काम क्या करते हैं, और आपके  पोस्ट ऑफिस का पिन कोड और साथ ही साथ आप सिंगल है या अनमैरिड और आप एंपलाई हैं या अनइंप्लॉय आदि जानकारी आप से मांगी जाएगी।
  • (l) बेसिक जानकारी को फिलअप करने के बाद तब आपसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। और साथ ही साथ ऑनलाइन सेल्फी भी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • (m) जब आप पैन कार्ड और आधार कार्ड और सेल्फी अपलोड कर देते हैं तब navi app  की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए आपके पास एक कॉल आएगा। उस कॉल में आपसे पूछा जाएगा कि आपने जो जानकारी प्रोवाइड कराई है वह जानकारी सही है, या जानकारी सही नहीं है। तो आप फिर से उस जानकारी को फिल अप करिए ।यदि जानकारी सही है तो मैं आगे की प्रोसेस को शुरू करू।
  • (n) वेरीफिकेशन के बाद आपका लोन पास हो जाएगा। और तब आप अपने बैंक अकाउंट को फिल अप करके तुरंत ही लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Navi  app से  कोई भी व्यक्ति लोन  ले  सकता है ।बशर्ते  वह 21 साल की उम्र पार चुप कर चुका हो और साथ ही साथ भारत का नागरिक हो। और पागल दिवालिया ना हो तभी वह navi  एप से लोन प्राप्त कर सकता है ।अन्यथा नहीं क्योंकि वह यदि पागल दिवालिया रहेगा तो navi app  आपको लोन नहीं देगा और साथ ही साथ आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ।navi app  ने सिबिल स्कोर  के लिए कोई मानक नहीं बनाया है ।लेकिन तब भी सिबिल स्कोर उत्कृष्ट होना अनिवार्य है ।आपकी सिविल  स्कोर को ही देखकर  navi app आपके लोन को अप्रूव करता है।

Navi app से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड चाहिए। यदि यह दोनों डॉक्यूमेंट आपके पास है तब आप navi  एप से लोन लेने के लिए योग्य होंगे अन्यथा नहीं।

Navi app कोई फ्राड नहीं करता है। आप इससे  बेहिचक लोन ले सकते हैं ।क्योंकि इसका कारण है इस ऐप को प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और साथ ही साथ 3.9 का रेटिंग मिला है। और यह ऐप  Navi finserve private limited  के रूप में रजिस्टर है जो कि एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है अर्थात एनबीएफसी है।

Navi app पूर्वोत्तर राज्य को छोड़कर अर्थात सिक्किम अरुणाचल प्रदेश ,मणिपुर ,मेघालय ,त्रिपुरा, मिजोरम, असम को छोड़कर शेष राज्यों में लोन की सुविधा वर्तमान में प्रोवाइड करा रहा है ।और केंद्र शासित प्रदेशों में सिर्फ अभी वर्तमान में दिल्ली और पुडुचेरी में लोन प्रोवाइड करा रहा है।

(1)  Navi app से  यदि आप लोन लेते हैं तब आपको लंबी कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

(2) और इसके लिए आपको अपनी सम्पत्ति को गिरवी नहीं रखना पड़ेगा ।नहीं तो कुछ बैंक में यदि आप लोन लेते हैं उसमें आपको अपनी संपत्ति को भी गिरवी रखना पड़ता है। तब जाकर आपको लोन मिलता है ।

(3) समय की बचत होगी क्योंकि आपको दर-दर की ठोकरें नहीं खाना होगा और ना ही साहूकारों के चंगुल में फसना है आप तत्काल नबी ऐप को इंस्टॉल करिए और घर बैठे लोन प्राप्त करिए।

(4) यह ऐप आपको होम लोन के लिए एक लंबा अमाउंट  प्रोवाइड करा रहा है ।जिसका यूज करके आप अपने सपनों के घर साकार कर सकते हैं।

(5) navi app  से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है ।क्योंकि इसका ब्याज दर अफोर्डेबल जो आम नागरिक इसे आराम से अफोर्ड कर सकता है।

(6) और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें डॉक्यूमेंट के तौर पर आपसे सिर्फ आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपसे मांगा जा रहा है।

Navi app से लोन लेने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतना है ।जैसे जब आप नबी एप से लोन लेने की प्रोसेस शुरू करते हैं ।और आपके पास जो वेरिफिकेशन कॉल आता है ।उस काल में आपसे सिर्फ आपकी बेसिक जानकारी की पुष्टि की जाएगी। यदि उस काल में आपसे आपका बैंक डिटेल्स और साथ ही साथ आपसे आपका प्रॉपर्टी से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट मांगा जाता है ।तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए कि यह फोन कॉल फेक  है। क्योंकि navi app  आपसे फोन कॉल के माध्यम से ना तो बैंक अकाउंट का नंबर मांगता है और ना ही आपसे कोई प्रॉपर्टी का डॉक्यूमेंट मांगता है ।बस इसी जानकारी को आपको याद रखना है अन्यथा इस समय साइबर क्राइम की दुनिया में हर व्यक्ति अवसर की ताक में रहता है। कि कब मुझे अवसर मिले और इस व्यक्ति को लूट ले।

यदि आपको navi app से लोन लेने में समस्या हो रही है। तब आप अपनी समस्या के निदान के लिए navi app  के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। और आपकी समस्या का निदान तुरंत किया जाएगा ।क्योंकि navi  ऐप का कस्टमर केयर महीनों के तीसों  दिन और सप्ताह के सातों दिन और दिन के 24 घंटे एक्टिव रहता है। navi app के कस्टमर केयर का नंबर है- 8010833333

FAQs

(1) navi app के फाउंडर कौन है

Navi app के फाउंडर सचिन बंसल है

(2) navi app की स्थापना कब हुई

Navi app  की स्थापना सन 2020 में हुई।

(3) navi app की  हेल्पलाइन ईमेल आईडी क्या है?

Navi app की हेल्पलाइन ईमेल आईडी – 

help@navi.com

(4) नबी आप की वेबसाइट क्या है?

Navi app की वेबसाइट का नाम – www.navi.com

(5)navi app  किस देश का ऐप है

Navi app भारत देश का ऐप है

निष्कर्ष :

आपसे अपेक्षा है कि navi app से लोन कैसे ले से संबंधित आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आएगा ।यदि आर्टिकल आपको पसंद आता है। तो जरूर से जरूर इस आर्टिकल को अपने मित्र या रिलेटिव को शेयर करिए। जिससे वह भी इस आर्टीकल के माध्यम से navi app से  लोन आसानी से ले सके। और साथ ही साथ मुझे ऐसे और आर्टीकल  लाने के लिए प्रोत्साहन मिल सके।

Scroll to Top