इंस्टेंट पर्सनल लोन सुनने से ही लगता है कि तुरंत लोन मिलना । क्या होता है ये इंस्टैंट पर्सनल लोन और कितना समय लगता इसके पैसे मिलने में । आज हम आपको बताने वाले है कि अगर आपको कभी भी अचानक पैसे की जरूरत हो और आपके पास समय न हो तो आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प से 2 या 3 घण्टों में लोन की राशि प्राप्त कर सकते है । इंस्टेंट पर्सनल लोन पूरी तरह डिजिटल कार्य करता है । आपको बस अपने कुछ सामान्य दस्तावेज की फोटो मोबाइल ऐप्प पर देनी होती है और बस देखते ही देखते आपको पर्सनल लोन मिल जाता है । वैसे बहुत सारे पर्सनल लोन ऐप्प है जिनके बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज हम आपको नीरा फाइनेंस के द्वारा दिये जाने वाले पर्सनल लोन नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प के बारे में बताने वाले है । नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प क्या है , नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प की एलिजिबिलिटी क्या है , नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है , नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प कितने प्रकार के लोन देता है इत्यादि ।
नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प क्या है (What is NIRA instant personal loan app)
नीरा एक फाइनेंस कंपनी है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है । नीरा फाइनेंस अपने ऐप्प के जरिये नौकरी पेशा लोगो के लिए 5000 /- रु से 100000/- रु तक का ऋण देती है । नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प आपको ऋण का भुगतान करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय देती है । ये समय सीमा आपके ऋण की राशी के उपर निर्भर करती है । नीरा फाइनेंस के द्वारा दिया गया पर्सनल लोन आपको सालाना 24% से 36% के ब्याज दर पर मिल जाता है मतलब 2% से 3% मासिक ब्याज दर पर ही उपलब्ध है । नीरा फाइनेंस आपको कम से कम दस्तावेजों की मांग करता है । आपको बता दे कि नीरा फाइनेंस आपके द्वारा किये गए पर्सनल लोन के आवेदन को 2 से 48 घण्टों की अवधि में स्वीकृत करता है और लोन की राशि आपके बैंक खाते में प्रदान करता है । नीरा फाइनेंस आपको क्रेडिट लाइन देता है जिसे आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है । नीरा इंस्टेंट लोन ऐप्प से लिए गए लोन का भुगतान आप किस्तों में EMI के माध्यम से आसानी से कर सकते है । EMI की राशि ECS या NACH के माध्यम से Auto डेबिट होती है । मतलब की आपके बैंक खाते से कट जाती है । नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने पर आपको छोटी से प्रोसेस फी भी चुकानी होती है जो कि आपके ऋण की राशि से ही काट ली जाती है । ये प्रोसेस फी आपको दी जाने वाली सुविधाओं के लिए ली जाती है ।
नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन की योग्यता (Eligibility for NIRA instant personal Loan)
अगर आप भी नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए सोच रहे है तो इसके लिए आवश्यक पात्रता और जरूरी दस्तावेज के बारे में जरूर जान ले जो कि निम्नलिखित है –
- लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का मूल निवासी होना जरूरी होता है ।
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से 55 साल तक की होनी चाहिए ।
- आवेदनकर्ता को नौकरी करते हुए कम से कम 6 महीने पूरे होने जरूरी है ।
- आवेदनकर्ता के एक महीने की तनख्वा 12000 /- रु या उससे अधिक होना जरूरी है ।
- आवेदनकर्ता के पास आधार और पैन कार्ड होना जरूरी होता है ।
- आवेदनकर्ता के पास उस महीने यानी वर्तमान की सैलरी स्लिप होना जरूरी है ।
- आवेदनकर्ता का जो सैलरी बैंक अकाउंट है उसका 3 महीनों का स्टेटमेंट PDF के रूप में होना जरूरी होता है ।
- आवेदनकर्ता के पास उसकी कंपनी की ईमेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर भी होना जरूरी होता है ।
नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प से लोन लेने की प्रक्रिया (NIRA instant personal loan app Loan Process)
- आप सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन पर Google Play Store में चले जाएं । वहाँ आप NIRA instant personal loan app टाइप करें और अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर ले या आप सीधे इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nirafinance.customer पर क्लिक करके भी NIRA instant personal लोन ऐप्प डाऊनलोड कर सकते है ।
- अब आप ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोल ले । जहाँ आपसे आपकी पसंदीदा भाषा चुनने को कहा जायेगा । अतः अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर लें।
- इसके अगले पेज पर आप अपने लोन की राशि और लोन चुकाने के समय के हिसाब से ईएमआई कि राशि की जानकारी स्वयं भी देख सकते है। अब अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- इसके बाद आपके सामने लोन से संबंधित कुछ ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न और उसके उत्तर आते है जहाँ से अगर आपको कुछ जानकारी प्राप्त करनी है तो आप यहाँ से देख सकते है। अब आपको अप्लाई नाउ पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
- इसके बाद आपके सामने इस ऐप्प से जुड़ी कुछ नियम व शर्तों का पेज आएगा जिसे स्वीकृत करके आपको आगे बढ़ना है।
- इसके बाद NIRA ऐप्प आपके फ़ोन से जुड़ी कुछ एक्सेस मांगेगा जिसे स्वीकार करके आपको आगे बढ़ जाना है।
- उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा । मोबाइल नंबर देने पर आपके द्वारा दिये गये मोबाइल पर ओ टी पी आएगा । इसके बाद ओ टी पी वेरिफिकेशन करके आगे बढ़े ।
- इसके अगले पेज पर आपको यह बताना होता है कि आप सैलरीड पर्सन / बिज़नेस मैन में से कौन है और आप की सैलरी कैश / बैंक एकाउंट में से किस में आती है। इसके साथ ही साथ आप के एक महीने की कमाई कितनी है इसे भी दर्ज करना होता है। इन जानकारियों को भरने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है।
- इसके अगले पेज में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होती है जिसमें आपके आधार कार्ड के हिसाब से आपका पूरा नाम, जन्म तारीख, ईमेल आईडी , फोन नंबर, आपके भूत/ वर्तमान समय के जॉब का एक्सपीरियंस और आपके करंट रेसिडेंशियल एरिया का पिन कोड दर्ज करना होता है।
- इसके अगले पेज में आपको कुछ अन्य जानकारियां भरनी होती है जिसमें लिंग/ मेरिटल स्टेटस/ आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है कि नही/ पहले आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है कि नही को दर्ज करके आगे बढ़ना होता है।
- इसके अगले पेज में आपको लोन लेने का कारण दर्ज करना होता है जिसके लिए आपको कई विकल्प यहाँ दिए जाते है जिनमें से किसी एक का आपको चयन करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होता है।
- अब आपके द्वारा अप्लाई की गई लोन की राशी और उनमें लगने वाली ईएमआई की राशी को पुनः एक बार चेक कर लें । इसके बाद finished your application पर क्लिक कर लें।
- उदाहरण स्वरूप आपने पहले सैलरीड का विकल्प चुना था अतः अब अगले पेज पर आपको अपनी कंपनी की जानकारी देनी होती है जिनमें कंपनी का नाम / आपका पद/ एम्प्लॉयमेंट वेरिफिकेशन को दर्ज करना होता है। एम्प्लॉयमेंट वेरिफिकेशन में आपको दो विकल्प मिलते है जिसमें कंपनी का ईमेल आईडी / आईडी प्रूफ ( HR letter या आईडी कार्ड आदि) की जानकारियों को दर्ज करना होता है। इसके बाद अपने कंपनी के ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लें।
- अब आगे आपको अपने पैन कार्ड के साथ एक सेल्फी को अपलोड करना होता है ।
- इसके बाद आपके CIBIL की जांच की जाती है और उसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी को देना होता है ।
- अगले पेज में आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी देना होता है और इसके बाद अपने आवेदन को फाइनल सबमिट कर दे । कुछ समय में ही आपके लिये उपलब्ध क्रेडिट लिमिट सामने आ जायेगी । जिसके बाद आपको ऑनलाइन एग्रीमेंट साइन करना होता है जिसके पश्चात आपके पास क्रेडिट लिमिट उपलब्ध हो जाती है ।
नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन के प्रकार (Type of loan from NIRA personal loan app)
नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प आपको सिर्फ पर्सनल क्रेडिट लाइन की सुविधा ही प्रदान करती है ।
FAQ Nira Personal Loan App
प्रश्न – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प पर रेफ़रल स्किम क्या है ?
उत्तर – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प आपको रेफ़रल बोनस भी देता है अगर आपके दिए हुए लिंक से कोई दूसरा व्यक्ति लोन प्राप्त करता है तो इसका फायदा आपको मिलता है ।
प्रश्न – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए क्या नेट बैंकिंग अनिवार्य है ?
उत्तर – नहीं । नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए नेट बैंकिंग अनिवार्य नहीं है ।
प्रश्न – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन की राशि का भुगतान कैसे कर सकते है ?
उत्तर – लोन के आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगर आपका लोन स्वीकृत कर लिया जाता है तो आपको ऐप्प के ऊपर ही ऋण की राशि का भुगतान करने के लिए E Mandate फॉर्म को भरना होता है जिसके बाद हर महीने EMI की राशि आपके बैंक खाते से कट जाती है । इसके अलावा इनके पार्टनर आपके घर या ऑफिस में जाकर भी NACH के फॉर्म ले सकते है ।
प्रश्न – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन की प्रोसेस फी कितनी लगती है ?
उत्तर – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन कम से कम 350 /- रु या कुल लोन राशि का 2% प्रोसेस फी के तौर पर लेती है । ध्यान रहे कि प्रोसेस फी की राशि के ऊपर GST अलग से जोड़ा जाता है ।
प्रश्न – नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन कस्टमर केअर नंबर क्या है ?
उत्तर – अगर आपको नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन से कोई शिकायत या कोई जानकारी लेनी हो तो आप support@nirafinance.com पर ईमेल कर सकते है या 9591196740 नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते है ।
इन्हे भी अवश्य पढ़ें :-
अवेल फाइनेंस क्रेडिट लोन ऐप्प (Avil Finance Credit Loan App)